https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बटालियन करैमारका ने स्थानीय ग्रामीण जन को उनकी जरूरत की सामग्री वितरित की

बीजापुर ।214र्वी वाहिनी के.रि.पु.बल दुगौली, कैम्प द्वारा श्री के.डी. जोशी, कमाण्डेन्ट के मागदर्शन में जनकल्याणकारी योजना 2024-25 (सिविक एक्शन प्रोगाम) के तहत रविवार को सी/214 समवाय करैमारका में सिविक एक्शन प्रोगाम व एफ/214 समवाय मटवाड़ा में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। दोनों कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।सी/214 बटालियन में हुए फ्री मेडिकल कैम्प में ग्रामीणों को नि:शुल्क दवाई का वितरण किया व डॉ0 स्रोत गुप्ता, मुख्यचिकित्साधिकारी (ओ0जी0) द्वारा उनका परीक्षण किया गया साथ ही स्वस्थ रहने के लिए टिप्स भी दिये गये।एफ/214 बटालियन करैमारका द्वारा स्थानीय ग्रामीण जन को उनकी जरूरत के अनुसार साईकिल, वाटरटैंक, कम्बल, बर्तन, स्कूल बैग, शिक्षा सामग्री, सोलर लालटेन, चप्पल, यूनीफार्म, किकेट किट बैग, वॉलीबाल एवं फुटबाल इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर श्री के.डी. जोशी, कमाण्डेन्ट, श्री विवेक कुमार, द्वितीय कमान अधि0, डॉ0 स्रोत गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ओ0 जी0), श्री कमल सिंह नेगी, उप कमाण्डेन्ट, श्री प्रहलाद रजक, सहा. कमाण्डेन्ट सी/214, निरीक्षक/जीटी कमल प्रकाश वर्मा एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं कई गाँवों के सरपंच उपस्थित थे।श्री के. डी. जोशी, कमाण्डेन्ट द्वारा सभी को के0रि0 पु0 बल द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में बताया व जनता से अपील की कि सभी भविष्य में भी बढ़-चढ़ कर अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लें।214 बटालियन द्वारा हाल ही में तिरंगा रैली, किकेट मैच, फुटबाल मैच, वॉलीबाल मैच, एक पेड़ माँ के नाम व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया। उपरोक्त कार्यकम में ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की एवं 214 बटालियन का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button