https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

होटल, ढाबा, ठेला अवैध चखना सेंटरों में लोगों को शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर कार्रवाई

बलौदाबाजार। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा आपरेशन विश्वास के तहत अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों एवं जुआ, सट्टा का संचालन करने वाले तथा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस टीम द्वारा 1 मार्च को सायं के समय क्षेत्र अंतर्गत शराब भट्टी के पास अवैध रूप से चखना सेंटर का संचालन करने वाले, सडक मार्ग के किनारे स्थित होटल, ढाबा, ठेला आदि में पीने, बैठने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से शराब पिलाने वाले कुल 23 आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है। पकड़े गए सभी 23 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत विधिवत करवाई किया गया है। इस दौरान थाना सिटी कोतवाली द्वारा 10, थाना लवन द्वारा 04, थाना कसडोल द्वारा 07 एवं थाना पलारी, भाटापारा शहर द्वारा 01-01 आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किया गया है। आरोपियों के नाम लेखराम साहू उम्र 49 साल निवासी ग्राम अमेरा थाना पलारी, राकेश टंडन उम्र 24 साल निवासी पुरानी बस्ती बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली, भूषण केंवट उम्र 21 साल निवासी ग्राम खैरघटा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली, सहेत्तर पैकरा उम्र 32 साल निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली, अब्दुल रहमान उम्र 29 साल निवासी लोहिया नगर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली, प्रकाश पाटले निवासी केसरवानी भवन के पीछे बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली, संतोष गोयल निवासी केसरवानी भवन के पीछे बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली, मोहित भारद्वाज निवासी ग्राम दशरमा रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली, थानेश्वर चौबे निवासी ग्राम गातापार थाना पलारी, रामजी रेकर उम्र 19 साल 89 लोहिया नगर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली, अजय यादव निवासी वार्ड नंबर 05 पथरिया जिला मुंगेली, संजय पैकरा उम्र 30 साल निवासी ग्राम कुर्राहा थाना कसडोल, सचिन चेलक निवासी ग्राम चकरवाय थाना कसडोल, दिलहरण साहू उम्र 58 साल निवासी कसडोल थाना कसडोल, मनीष चौहान 19 साल निवासी ग्राम बगार थाना कसडोल, चुन्नी साहू उम्र 50 साल निवासी ग्राम अहिल्दा थाना लवन, आशु गुप्ता उम्र 25 साल निवासी सेक्टर 01 कसडोल थाना कसडोल, प्रकाश विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष साकिन पारस नगर सेक्टर 2 कसडोल थाना कसडोल, रामप्रकाश राजपूत उम्र 32 साल निवासी ग्राम बिदबिदा जिला मुंगेली, नरेंद्र बंजारे उम्र 20 साल निवासी ग्राम धाराशिव थाना लवन, विजय सायतोड़े उम्र 50 साल निवासी ग्राम कोलिहा थाना लवन, संदीप केवट उम्र 23 साल निवासी लवन थाना लवन धनेश्वरी केवट उम्र 35 साल निवासी लवन थाना लवन है।

Related Articles

Back to top button