https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

धर्मगुरु बालदास साहेब सहित कलेक्टर-एसपी ने गिरौदपुरी मेले की तैयारी का लिया जायजा

सुरक्षा सहित सभी व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश

बलौदाबाजार। बाबा गुरू घासीदास की जन्मस्थली व तपोभूमि गिरौदपुरी में 4 से 6 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला समिति अध्यक्ष एवं धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब, कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शनिवार को गिरौदपुरी पहुंच कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। अब तक की तैयारी में छोटे- छोटे कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये गये। इस अवसर पर राजमाता गुरु प्रवीण माता, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब सहित मेला समिति के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मन्नत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार से मुख्य मंदिर तक छायादार शेड लगाने, पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग- अलग बैरिकेटिंग करने एवं जमीन पर मैट बिछाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही साफ- सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा, चिकित्सा सहित तमाम इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गए। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में गिरौदपुरी मेले की तैयारी में जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद है। बेहतर व्यवस्थाएं एवं सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है ताकि शंतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मेला का आयोजन हो। जिला प्रशासन का प्रयास है कि मेला आने वाले श्रद्धालु विगत वर्षो से बेहतर अनुभव साथ लेकर जाएं।
गुरु गद्दी का दर्शन कर लिये आशीर्वाद – धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब, राजमाता गुरु प्रवीण माता एवं गुरु खुशवंत साहेब ने मुख्य मंदिर में गुरु गद्दी का दर्शन किया और पूजा अर्चना कर पूज्य बाबा गुरु घासीदास का आशीर्वाद लिये। 
इस अवसर पर मेला समिति से जुड़े सदस्य, अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, गिरौदपुरी एसडीएम आर. आर. दुबे, सहित मेला तैयारी से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button