https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

तिल्दा नेवरा जनपद पंचायत में पहली बार बनेगा भाजपा का अध्यक्ष

तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा जनपद पंचायत में इस बार बीजेपी का जनपद अध्यक्ष बनेगा और इस के चलते जनपद पंचायत सदस्य भूमि गत हो गए है चार मार्च को जनपद का चुनाव होना है कुल 25सदस्य जनपद क्षेत्र से चुन के आए है लेकिन जनपद के इतिहास में। पहली बार बीजेपी समर्थक जनपद अध्यक्ष ओर उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।
तिल्दा जनपद पंचायत के बनने के बाद काग्रेस का कब्जा रहा है खरोरा भाटिया परिवार और वेद राम के अलावा देव वर्त नायक खुद ओर उनकी पत्नी भी जनपद अध्यक्ष रह चुके है। इस बार देखा जाए तो बीजेपी के ही दो लोगों में मुकाबला होना है इसमें मंत्री समर्थक बीजेपी नेता शिव शंकर वर्मा और वेद राम मनहरे के बीच घमासान होना है।
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन 4 को
जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन दिनांक 4 मार्च 2025 को कार्यालय जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा में किया जाना प्रस्तावित है। अध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रात: 11:00 से लिया जाएगा एवं उपाध्यक्ष पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। निर्वाचन के दौरान जनपद पंचायत कार्यालय में केवल नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों को ही प्रवेश दिया जाएगा। सभी नवनिर्वाचित जनपद सदस्य गोपनीय रूप से मतदान करेंगे। इस कार्य को संपन्न करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी द्वारा संपूर्ण तैयारी कर ली गई है एवं सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button