https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बाल श्रम व बाल विवाह विषय पर हुआ आयोजन

गीदम । स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण योजना बस्ताविहीन पाठशाला के अंर्तगत प्रत्येक शनिवार को स्कूलों में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में उच्च प्राथमिक शाला माधोपारा हारम में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बाल श्रम व बाल विवाह विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बाल संसद द्वारा बाल श्रम से होने वाली हानियों व जागरुकता से सम्बन्धित विचार व अनुभव साझा करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी से प्रभावित होकर शाला की कक्षा आठवी की छात्रा ने बाल श्रम से खुद को ग्रसित बताया व बताया कि वह विपरीत परिस्थितियों में अपने घर से दूर किसी परिचित के घर मे रहकर बाल श्रम करते हुए अध्ययन कर रही है। उसकी परिस्थिति को देखकर शाला के शिक्षकों व बाल संसद के छात्रों ने मिलकर उस छात्रा को सहानुभूति प्रदान कर उनके माता पिता से सम्पर्क कर सुरिक्षत उनके गांव पहुचाया। अपने गाँव वापस पहुचकर छात्रा के चेहरे की मुस्कान खिल उठी और वह खुशी खुशी शाला आने लगी।

Related Articles

Back to top button