https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई

राजनांदगांव । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक मीना के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री अमित पटेल राजनांदगांव के मार्गदर्शन पर शहर में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में लगातार गश्त व पेट्रोलिंग करवाई जा रही है। पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर दिनांक 15.07.2023 को बसंतपुर पुलिस द्वारा क्षेंत्र में इंदिरा नगर चौक के पास एग्जरोल ठेला में अवैध शराब बिक्री करने हेतु एक व्यक्ति शराब रखा हुआ था, जिसे घेराबंदी कर पकड़े जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम आरोपी गणेश देवांगन पिता स्व0 मोहन लाल देवांगन निवासी इंदिरा नगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का रहने वाला बताया, जिसके कब्जे से 17 पौवा देशी प्लेन मदिरा मात्रा 3.060 बल्क लीटर कीमती 1360 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 230 रूपये कुल जुमला 1590 रूपये जप्त किया गया। पुलिस द्वारा शराब बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेंज मांगा गया जो किसी प्रकार के वैध दस्तावेंज नहीं होना बताया। आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर का पाये जाने से थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 361/2023 धारा 34(1) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button