https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से मान्यता प्राप्त जिले के पहले जज बने ऋषभ सिंह चौहान

खरसिया। कराते इंडियन ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के द्वारा जज रेफरी एवं कोच सेमिनार का आयोजन दुर्ग में हुआ, जिसमें एग्जामिनर के रूप में सेंसई शाहीन अख्तर एशियाई कराटे फेडरेशन के टेक्निकल कमिशन मेंबर एवं वल्र्ड कराटे फेडरेशन ,एशियाई कराटे फेडरेशन रेफरी ने सभी प्रतिभागियों का परीक्षण किया एवं सेंसाई अमल तालुकदार एशियाई कराटे फेडरेशन जज एवं छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन सचिव ने सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें बलौदा बाजार भाटापारा जिला कराते संघ सचिव ऋषभ सिंह चौहान कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मान्यता प्राप्त पहले जज एवं रेफरी बने ।जिसका सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ। उनकी उपलब्धि पर जिला कराते संघ संरक्षक शिवरतन शर्मा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, संयोजक अरुण छाबड़ा, उपाध्यक्ष नंदू साहू, कोषाध्यक्ष सुनील यदु, सहसचिव संकेत शुक्ला, कसडोल विकासखंड प्रभारी संजीव ध्रुव ,साथी में चैंपियन मार्शल आर्ट एकेडमी जिला बलौदा बाजार भाटापारा के संरक्षक कोमल शर्मा, लड्डू सोनी,प्रबंधक विक्रम सिंह चौहान ,सचिन नेमीचंद साहू ,कोषाध्यक्ष योगेश कौर, सह सचिव महेश राजपूत ,हर्ष देवांगन, धनंजय पांडे, सदस्य गढ़ गौरव साहू, विपिन साहू, प्रतीक द्विवेदी, यशवंत साहू, मनीष दास महंत ,पंकज चंदेल ,शिवम तिवारी ,लखेश्वर बघेल, दिनेश साहू सहित सभी कराटे संस्था एवं खिलाडिय़ों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button