https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

चेकिंग के दौरान शराब तस्करों को पकडऩे व मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम पहुंचाने वाले पुलिस स्टाफ का हुआ सम्मान

बलौदाबाजार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रधान आरक्षक महेंद्र पोर्ते, ओंकार सिंह राजपूत एवं आरक्षक धीरेंद्र मधुकर को प्रशस्ति पत्र सम्मानित देकर किया। महेंद्र पोर्ते एवं धीरेंद्र मधुकर द्वारा अंबेडकर चौक में वाहन चेकिंग के दौरान अवैध रूप से शराब तस्करी करते हुए आरोपी को पकड़ा गया । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतदान के दौरान ओंकार राजपूत द्वारा स्वयं बस को चलाकर मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी को यातायात शाखा बलौदाबाजार में पदस्थ प्रधान आरक्षक महेंद्र पोर्ते एवं आरक्षक धीरेंद्र मधुकर अंबेडकर चौक बलौदाबाजार में वाहन चेकिंग ड्यूटी में तैनात थे। चेकिंग के दौरान इनके द्वारा मोटरसाइकिल के माध्यम से अवैध रूप से शराब का परिवहन करते हुए आरोपियों को पकड़ा गया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को शराब एवं वाहन सहित पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सिटी कोतवाली के सुपूर्द किया गया। 18 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जब मतदान दल वापस होने के लिए बस में सवार हुआ, तो उन्हें पता चला कि बस का चालक शराब के नशे में है तथा बस को बिल्कुल भी नहीं चला पाएगा। मतदान दल के अविलंब गंतव्य तक पहुंचने की स्थिति को समझते हुए थाना सिमगा में पदस्थ प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत द्वारा स्वयं बस को चलाते हुए संपूर्ण मतदान दल को सुरक्षित स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया। पुलिस स्टाफ द्वारा किए गए उपरोक्त कार्य की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए 27 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तीनों पुलिस स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत पुलिस स्टाफ में प्रधान आरक्षक 223 महेंद्र पोर्ते यातायात शाखा बलौदाबाजार, आरक्षक 367 धीरेंद्र मधुकर यातायात शाखा बलौदाबाजार, प्रधान आरक्षक 104 ओंकार सिंह राजपूत थाना सिमगा।

Related Articles

Back to top button