कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे में सीनियर इंजीनियर गिरफ्तार, डायरेक्टर समेत 4 को तलाश रही
भिलाई । भिलाई कुम्हारी फ्लाई ओवर में हुए हादसे मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए निर्माण कंपनी रॉयल इन्फा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड कोलकता कंपनी के जिम्मेदार लोगों में से एक सीनियर इंजीनियर पीयूष पाढ़ही को गिरफ्तार कर लिया है इन पर गैरइरादतन हत्या का जुर्म कायम किया गया है कंपनी के अन्य जिम्मेदार आरोपियों की तलाश कुम्हारी पुलिस कर रही है दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि पीयूष पाढही (30 वर्ष ) को गिरफ्तार कर न्यायालय भिलाई-3 के समक्ष पेश किया गया है फ्लाईओवर के अधूरे होने र के बावजूद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही नहीं रोकी गई थी इसी वजह से हादसा हुआ छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 9 दिसंबर की रात 11 बजे कुम्हारी फ्लाईओवर हादसे…
कुम्हारी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे एनएच 53 पर
निमार्णाधीन फ्लाई ओवर ब्रिज से गिर जाने से देवांगन दंपती आजुराम देवांगन (47 वर्ष), श्रीमती निर्मला देवांगन (45 वर्ष) की मौत हो गई थी उनकी 12 वर्षीय बच्ची की जान बच गई पर वह घायल है। इस घटना के कुछ घंटे बाद ही अधूरे ओवरब्रिज से एक कार भी नीचे गिरी थी अन्य आरोपियों को पकडऩे दूसरे राज्यों में जाएगी पुलिस कुम्हारी टीआई सुंधाशु बघेल ने बताया कि प्रकरण में अन्य आरोपियो में रॉयल कंपनी के डायरेक्टर जितेन्द्र जैन, श्रेयांश जैन, प्रोजेक्ट हेड अनिरूद्ध जैन, एवं प्रोजेक्ट मैनेजर शांतनु मलिक अन्य राज्य में हैं। पुलिस उनका लोकेशन ट्रेस करेगी और जल्द उन्हें पकडऩे के लिए आला अधिकारियों के निर्देशन में टीम बनाकर भेजी जाएगी। टीआई ने बताया कि कुम्हारी में हुए हादसे के बाद कारणों के सवाल- – जवाब के लिए पुलिस ने एनएचएआई के एसडीओ एके श्रीवास्तव और सब इंजीनियर अभिजीत सोनी को थाने बुलाकर उनका बयान लिया है