माहेश्वरी की सभा में उमड़ा जन सैलाब
सिमगा । राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना के तहत लाभार्थियों का उमड़ा जनसैलाब, सभी ने भूपेश बघेल सरकार का आभार माना, मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी हुए शामिल। माहेश्वरी ने धन्वंतरी मेडिकल का भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास शुभारंभ किया। श्री महेश्वरी ने उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम लोग गांव में जनसंपर्क करते थे तो भूमि हीन मजदूर वर्ग के लोग बोलते थे कि कांग्रेस की सरकार किसान लोगों के लिए बहुत सारी योजना बनाई है, इसी तरह हमारे लिए भी योजना बनाया जाए। यह सारी बातें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विधायकों के माध्यम से जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस संगठन तक पहुंचा तो हमारे संवेदन शील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के राजीव गांधी न्याय योजना के तहत भूमि हीन मजदूरों के लिए भी7000 वार्षिक का प्रावधान किया। श्री माहेश्वरी ने आगे कहा यह योजना गांव में संचालित हुई। लेकिन अब भूपेश सरकार ने नगर पंचायतों में भी यह योजना लागू करके बहुत बड़ी सौगात दी है। इस योजना के तहत सिमगा नगर में ही साल का सत्तर लाख से अधिक राशि यहां के हितग्राहियों के खाता में सीधे पहुंचेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष भागवत सोनकर ने कहा कि हमारी तरफ से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को इसका लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है। फिर भी यदि किसी का छूट गया हो या किसी कारण से अपात्र हो गए है तो पोर्टल खुलते ही पुन: पुनरीक्षण करेंगे। श्री सोनकर ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता सुनील महेश्वरी सिमगा नगर ही नहीं पूरे भाटापारा विधानसभा क्षेत्र लगातार सक्रिय रहते है। उनका प्रयास रहता है कि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। साथ ही उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन नगर के विकास में हमेशा मिलता रहा है।