https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

समोदा बैराज से महासमुंद विधानसभा के 48 गांवों को मिलेगा पानी

महासमुंद । महानदी में निर्मित समोदा बैराज से महासमुंद विधानसभा के 48 गांवों को पानी मिलेगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज सोमवार को समोदा अछोला जल प्रदाय योजना का शुभांरभ किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि इस महती योजना के पूरा होने के बाद गांवों में पेयजल की समस्या दूर हो सकेगी।
आज सोमवार को ग्राम पंचायत अछोला में समोदा-अछोला जल प्रदाय योजना का शुभांरभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अतिथि के रूप में बीज अनुसंधान समिति के संचालक दाउलाल चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, आनंद पटेल मौजूद रहे। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर विकास कार्यों का शुभांरभ किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि समोदा अछोला जल प्रदाय योजना के तहत महानदी में निर्मित समोदा बैराज से महासमुंद विधानसभा के 48 गांवों को पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। जिसमें अछोला, अमलोर, जलकी, छपोराडीह, अछरीडीह, परसाडीह, लहंगर, गढ़सिवनी, अचानकपुर, पासीद, सुकूलबाय, बनपचरी, बांसकुड़ा, घोड़ारी, तेंदूवाही, बंदोरा, अछोली, भोरिंग, सिरपुर, बिरकोनी, रायमुड़ा, पिरदा, बडग़ांव, बेलटुकरी, कुहरी, बोरिद, कर्राडीह, कुकराडीह, मालीडीह, जोबा, फुसेराडीह, पीढ़ी, खट्टीडीह, तेंदूवाही, मरौद, बिरबिरा, गुडरूडीह, सेनकपाट, खिरसाली, केडियाडीह, खमतराई, मोहकम, अमावश, चुहरी, रायकेरा, नांदबारू, केसलडीह व खड़सा शामिल हैं। वहीं इस योजना के तहत ग्राम अछोला, भोरिंग व जलकी में टंकी निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध जल मुहैया होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती मानकी साहू, उपसरपंच योगेश यादव, अजय कुमार अग्रवाल, कमलनारायण साहू, मानिक साहू, गजेंद्र साहू, पूनम चंद्राकर, आकाश चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, विमल धीवर, ठाकुर राम धीवर, केवल धीवर, रूपसिंग रैला, शिरोमण धीवर, कुमार रैला, भागवत साहू, मिथलेश रैला सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।
करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात : संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने आज सोमवार की सुबह महासमुंद सहित गांवों में करोड़ों रूपए के विकास कार्यों की सौगात दी। जिसमें पिटियाझर स्थित कृषि उपज मंडी में गोदाम निर्माण का लोकार्पण, शारदा मंदिर के पास सामाजिक भवन का भूमिपूजन, नगरपंचायत तुमगांव में चार करोड़ की लागत से बस स्टैंड निर्माण, उन्मुक्त खेल मैदान निर्माण, डा बीआर अंबेडकर सर्व मांगलिक भवन निर्माण, सितला तालाब, रामसागर तालाब व गोंविदा तालाब में सौंदर्यीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।

Related Articles

Back to top button