अवैध रूप से चखना दुकानों का संचालन, आबकारी,पुलिस कार्रवाई नहंीं कर रही
अम्बागढ़ चौकी । देशी व अंग्रेजी शराब दुकान के पास दर्जन भर की संख्या में अवैध चखना दुकान संचालित किए जा रहे हैं, साथ ही अंग्रेजी व देशी शराब दुकान के पास शराब पीने पिलाने का दौर लगातार जारी है। उक्त सड़क काफी व्यस्ततम मार्ग पर है जिस पर राहगीरों का दिन भर आना जाना बना रहता है, साथ ही दिनभर वाहनों का आवागमन लगातार रहता है वहीं स्कूली बच्चे भी उसी मार्ग से आते जाते हैं। अवैध चखना दुकान होने के कारण शराबी शराब दुकान से शराब लेकर चखना दुकान में ही शराब पीने बैठ जाते हैं। उक्त मार्ग से महिलाओं का चलना भी दूभर हो गया है। वहां पर स्थित शराब दुकानो के पास नियम विरुद्ध चखना दुकानें काफी वक्त से चलाई जा रही है, जिसकी आखो देखी आबकारी विभाग व पुलिस विभाग द्वारा भी की जा चुकी है लेकिन अब तक उन दुकानों पर कोई कार्यवाही नही की गई है,नियमानुसार किसी भी शराब दुकान के पास किसी भी प्रकार का चखना दुकान लगाने पर शासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन शासन के तमाम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए उक्त दुकानों में ना सिर्फ पानी पाउच, डिस्पोजल ,, सोडा, चना, मुर्रा चाय नाश्ता की बिक्री की जा रही है, बल्कि शराबियो को स्थान उपलब्ध कराकर शराब परोसी भी जा रही है।
विभाग की मिलीभगत में खेल
दरअसल इस खेल में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के जिम्मेदार भी शामिल है। यही वजह है कि चखना सेंटर चल रहा है। बिना जिम्मेदारों के मिलीभगत के यह संभव ही नहीं कि इन स्थानों पर चखना सेंटर चल सके, जबकि आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हर रोज शराब दुकानों की जांच करने के लिए आते जाते होंगे, उसके बाद भी वहां चखना सेंटर की अनदेखी करते हैं इससे स्पष्ट हो जाता है की विभागीय अधिकारीयों ने आँख बंद कर लिए है।
आखिर किसके इशारे
ब्लॉक के सरकारी शराब दुकानों में जिस तरह अवैध रूप से अहाता या चखना सेंटर संचालित हैं उसके पीछे कहीं न कहीं कुछ रसूखदार लोगो का हाथ है ! इस अवैध कारोबार को उनका संरक्षण मिला हुआ है यही कारण है कि आबकारी अधिकारी सब कुछ देखकर भी अनजान बने हुए है ! इसी तरह चलता रहा तो यह क्षेत्र में कानून व्यवस्था के लिए भी सरदर्द बन सकता है ।
रात में शराब क़ी खुलेआम सप्लाई
राज्य शासन के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है क़ी शराब क़ी अवैध धँधा व्यवसाय बर्दास्त नहीं किया जावेगा, लेकिन अम्बागढ़ चौकी से लगे आसपास के ग्रामो में अवैध रूप से शराब बिक्री का खुला खेल खेला जा रहा है,, आखिर ये शराब आता कहा से है, और इसकी सप्लाई कौन करा रहा है, अथवा शराब भ_ी का मैनेजर शराब देता होगा, और वही से शराब क़ी सप्लाई होती होगी,, शराब भ_ी में मिलने वाला शाराब कोचीयो के पास कैसे आता होगा,,,जानकारी अनुसार ये शराब स्थानीय शराब दूकान से ही निकाला जाता है जिसे क्षेत्र में गाँव गॉव तक पहुंचाने के लिए गुर्गे है, जो कोचीयो तक शराब पहूंचाने का ही काम करते है।