जिले के तीनों शिव मंदिरों में पूजा के लिए लगी रही भक्तों की भीड़
बीजापुर । जिले में सावन का महीना आते ही श्रद्धालुओं का मंदिरों में आना-जाना लग जाता है ।लोग अपनी आस और उम्मीद को लेकर भगवान के दर पर माथा टेकने पहुंचते हैं
बीजापुर जिले में देखा जाए तो मुख्य रूप से तीन महादेव मंदिर नेशनल हाईवे से लगे हुए स्थित हैवही दूसरा मंदिर भट्टी पारा में स्थित है जो काफी प्राचीनतम मंदिरों में से आता है । महादेव घाटमें स्थित शिव मंदिर की बात करें तो उन्हें गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है ।जहां महादेव घाट अपनी मनोरम छटा बिखेरते नजर आती है तरह-तरह के वृक्ष कटीली झाड़ियां ऊंची नीची पहाड़ियां मन को मोह लेती है
वही बीच में स्थित229 कंपनीमें स्थित हनुमान जी की प्रतिमा काफी लुभावनी नजर आती है ।देखा जाए तो बीजापुर जिला एक अद्भुत सौंदर्य को लिए हुए हैं ।वहीं मंदिरों के पुजारी अपने-अपने मंदिरों में सुबह से ही साफ सफाई कर चंदन वंदन आरती कर लोगों के द्वारा दिए जा रहे चढ़ने को चढ़ाने के लिए मंदिर में उपलब्ध रहते हैं ।बीजापुर जिले के हर मंदिर में वही स्थिति नजर आती है दूसरी और देखी जाए तो इंदिरा मार्केट में स्थित महादेव मंदिरका अपना अद्भुत नजारा नजर आता है ।
शिव मंदिर जलाभिषेक के लिए लगी रही भक्तों की भीड़
जहां भक्तों कासुबह से ही आना जाना लगा रहता है आज भी बीजापुर जिले में सावन के चौथे सोमवार को भक्तों का सुबह से ही भारी भीड़ देखने को नजर आया ।कावड़ यात्रा निकालकर श्रद्धालु गायत्री मंदिर से लेकर महादेव घाट शिव मंदिर तक जलाअभिषेक करने पहुंचे भक्तों ने प्रभु से अपनी मनोकामनाएं मांगी ।