https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

50 हजार रुपए की फिरौती की मांग, आरोपी गिरफ्तारी

भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र कार का रास्ता रोककर किडनैपर्स ने एक युवक का अपहरण कर 50 हजार रुपए की फिरौती की मांग की इसके बाद उस पर चाकू से हमला कर दिया रिपोर्ट के कुछ घंटे बाद सुपेला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुरानी बिजली ऑफिस कोहका निवासी शैलेन्द्र कुमार वर्मा (24 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 नवंबर को रात 7 बजे अपने साथी मनीष बन्सोड़ के साथ दिनेश को छोड़ने कार से राजनांदगांव जा रहे थे। फरीद नगर मैदान के पास पहुंचे तो दो मोटर साइकिल में सवार 5 युवकों ने कार के आगे पीछे मोटर साइकिल अड़ा कर रोका कार रोका तो एक लड़का कार की चाबी निकाला और गले में चाकू टिकाकर ड्राइवर सीट में बैठकर कार सहित तीनों को फरीद नगर मैदान में ले गया जैसे ही कार का दरवाजा खोले तो मौका पाकर मनीष और दिनेश दोनों भाग गये। आरोपी प्रार्थी से पैसों की मांग कर जान से मारने की धमकी दी। एक लड़का प्रार्थी के दाहिने पैर के जांघ के नीचे चाकू मारकर चोट पहुंचाये और कार में डालकर चारों लड़के बैकुंठ धाम ले गये जहां प्रार्थी के मोबाइल पर साथी हसरत का फोन आया तो उसने प्रार्थी को छोड़ने के लिए फिरौती की मांग की रिपोर्ट पर पुलिस मामले में धारा श्रवण बंगाली, नरेश यादव, वेंकट, आकाश बंजारे, रतन गुप्ता के खिलाफ धारा 120बी, 294, 323, 341, 364, 506 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है सुपेला टीआई ने बताया कि जैसे दोस्त हसरत से बात हुई तो उसने प्राथों के जीजा रवि के साथ उनके ऊपर भी चाकू टिकाकर उनसे बोले कि पचास हजार दोगे तब छोड़ेंगे नहीं तो ओडिशा में ले जाकर ऐसे जगह मारेंगे कि उसका राख भी नहीं मिलेगा इसके बाद दोबारा कार में बैठाकर 18 नम्बर रोड तरफ ले जाकर पुन फिरौती की मांग की। तभी पुलिस सायरन की आवाज आने से भाग गये उनके भागने के बाद प्रार्थी के जीजा व दोस्त 18 नम्बर रोड से सुपेला अस्पताल ले गये, जहां से रिफर कर शासकीय अस्पताल दुर्ग ले गए सुपेला पुलिस ने बताया कि आरोपी श्रवण और रतन गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं नरेश यादव, वेंकट, आकाश बंजारे की तलाश शुरु कर दी है
बोले, वर्ना ओडिशा ले जाकर मार देंगे पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए किडनैपर्स दो आरोपी गिरफ्तार, तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस।

Related Articles

Back to top button