भाकपा प्रत्याशी भीमसेन गांव गांव में कर रहे चुनावी प्रचार
दंतेवाड़ा । दंतेवाड़ा विधानसभा से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार भीमसेन मंडावी चुनावी जनसंपर्क अभियान में लगातार जुटे हुए हैं। बस्तर संभाग के सभी 12 विधान सभा सीटों पर पहले चरण के तहत आगामी 7 नवंबर को मतदान होना है। सोमवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कांफेंस कर चुनाव से संबंधित सारी जानकारी साझा कर दी है। जिले में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गया है। ईधर चुनाव की तिथि से बेपरवाह बीते साप्ताह भर से दंतेवाड़ा विस से भाकपा के प्रत्याशी भीमसेन मंडावी ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर जन चौपाल लगाकर तथा घर घर जाकर ग्रामीणों से मिलकर उन्हें जीताने का आव्हान जनता से कर रहे हैं। अपने चुनावी प्रचार अभियान के तहत भीमसेन मंडावी सोमवार को दंतेवाड़ा जनपद के ग्राम पंचायत कुपेर, मंगनार, पंडेवार, गोदपाल गावों का भ्रमण किया और लोगों से मिलकर उन्हें जीताने की अपील की। इस दौरान मंडावी ने अपनी पार्टी का एजेंडा भी लोगों के सामने रखा और जल, जंगल जमीन की लड़ाई में हमेशा ग्रामीणों के साथ खड़े होने की बात कही। मंडावी ने ग्रामीणों को जागरूक करते कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आप सबलोग मतदान दिवस के दिन अपने अपने घरों से निकलकर बूथ तक पहुंचें और वोट करें लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी अपनी जिम्मेदारी निभाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।