https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

बारूला स्कूल में न्योता भोज का आयोजन

राजिम । शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला बारूला में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.संस्कृत के सुभाषित वाक्यों में शुभस्य शीघ्रम की बात कही जाती है अर्थात शुभ कार्य में शीघ्रता की जानी चाहिए. एक ऐसे ही शुभ कार्य के पहल करते हुए भीखमचंद साहू अपर कलेक्टर रायपुर, केशोराम साहू प्रधानपाठक,शिवचरण साहू, नोस राम साहू द्वारा घनाराम साहू अधिवक्ता व सुकदेव राम साहू पूर्व उपसरपंच (बारूला ) के सुपुत्र धर्मेन्द्र, डॉ ठकेश्वर साहू के विवाह के सुअवसर पर शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक शाला बारूला में न्योता भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस अवसर पर न्योता भोज के तहत बच्चों को दाल, चावल, सब्जी के अलावा बालूशाही , लड्डू,जलेबी,पापड़ परोसा गया.भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियाँ झलक रही थी.इस मौके पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र कुमार जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत स्कूलों में खास मौकों पर दानदाता पौष्टिक आहार का दान कर सकते हैं, ताकि बच्चों को और ज्यादा पोषण-आहार मिल सके। प्रदेश में यह आदेश मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल द्वारा जारी किया गया है। जिसे अमल में लाते हुए बच्चों के खान-पान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने यह पहल की गई।पूरन लाल साहू संकुल प्राचार्य (बिजली ) ने कहा कि जो व्यक्ति छात्रों को भोजन कराना चाहते हैं, उन्हें इसकी जानकारी पूर्व में ही देनी होगी। न्योता भोज के तहत व्यक्ति या संस्था विभिन्न त्योहारों या अवसरों जैसे वर्षगांठ,जन्मदिन,विवाह और राष्ट्रीय पर्व आदि पर छात्रों को भोजन करा सकेंगे.ऐसे मौके पर सामुदायिक सहभागिता का विकास होता है. वहीं विकासखंड स्रोत समन्वयक टिकेंद्र यदु एवं केशोराम साहू(ए.पी.सी. समग्र शिक्षा) ने भी इस संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए.इस अवसर पर प्रधानपाठक लता ध्रुव, ओंकार साहू, प्रेरणा सेन, लक्ष्मीनारायण सेन,मोती ध्रुव,हीरामन साहू,आदुराम साहू, जीतेन्द्र कुमार,केशर साहू, रुखमनी साहू,अनुसूईया साहू,व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button