अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मनीषा ने महिला सुरक्षा संबंधित जानकारी स्टूडेंट को दी
कवर्धा । पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्रीमान डॉ लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार दिनांक 11 फरवरी को आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब महाविद्यालय कवर्धा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के द्वारा हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के तहत कालेज के छात्र छात्राओं को महिलाओं पर घटित होने वाली अपराध, साइबर सुरक्षा संबंधी अपराध, एवं महिला सेल प्रभारी विजया कैवत्य के द्वारा गुड टच बैड टच,यातायात सुरक्षा संबंधी जानकारी दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से कालेज के प्राचार्य श्री बीएस चौहान, आंतरिक परिवार समिति के सदस्य डॉ रिचा मिश्रा, डॉ दीप्ति जांगड़े,डॉ अनिल कुमार शर्मा,सुश्री कविता कन्नौजे, डॉ सीमा मंडावी आस्था समिति के अध्यक्ष श्री दौलतराम कश्यप, सीडब्ल्यूसी की प्रमुख श्रीमती अंजना द्रोणाचार्य तिवारी एवं महिला सेल टीम से आरक्षक रोमन चंद्रवंशी महिला आरक्षक रेवती, मीना शर्मा उपस्थित रहे।