https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

छात्र जीवन में स्कूल वार्षिक उत्सव का महत्वपूर्ण स्थान होता है:रामकुमार भट्ट

कवर्धा । पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट विकास खण्ड बोड़ला के ग्राम पंचायत काँपा में शाला वार्षिक उत्सव व वरिष्ठजन सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में , श्री गुलाब साहू मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी भोरमदेव, श्रीमती मोंगरा बाई धृतलहरे सरपंच ग्राम पंचायत काँपा, श्री लोकचंद्र साहू जिलाध्यक्ष किसान कल्याण संघ कबीरधाम, श्री पुरषोत्तम निर्मलकर उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा श्री भागवत साहू उपस्थित रहे तथा इस कार्यक्रम में राजनांदगांव लोक सभा क्षेत्र के सांसद माननीय श्री संतोष पाण्डे जी के निज सहायक श्री गजराज सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। ग्राम काँपा के वार्षिक उत्सव समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया । उक्त समारोह के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट के द्वारा ग्राम के सम्मानीय वरिष्ठ नागरिकों को साल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।उक्त समारोह के अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भट्ट ने कहा कि ग्राम वासियों के सहयोग व प्रयास से ग्राम काँपा में बड़े उत्साहपूर्ण वातावरण में शाला वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं ।उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार व्यक्ति के जीवन में धार्मिक उत्सवों का विशेष महत्व होता है उसी प्रकार छात्र जीवन में वार्षिक उत्सव का महत्वपूर्ण स्थान होता है । विद्यालय का वार्षिक उत्सव समारोह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होता है जिसमें छात्र-छात्राओं के भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है इसके साथ ही इस तरह के उत्सवों के आयोजन से छात्रों में परस्पर प्रेम भाव बढ़ता है व संगठन की भावना जागृत होती हैऔर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अभिरुचि बढ़ती है ।उक्त अवसर पर भट्ट ने स्कूल के वार्षिक परीक्षा में अपने-अपने कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया । उक्त समारोह में प्रमुख रूप से सर्व श्री अनुज राम साहू पूर्व सरपंच प्रतिनिधि, डॉ कृष्णा साहू, बनवाली यादव, ईश्वरी साहू, श्री सुरेश साहू, रामकुमार साहू, हरीबरण साहू,लेखु यादव, टेक सिंह साहू, अजय कौशिक, रूपचंद साहू सहित भारी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्रायें,ग्रामवासी व क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button