https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पीएम के आव्हान पर स्वच्छता ही सेवा का संकल्प लेकर स्वच्छता श्रमदान किया

कवर्धा । विजय कुमार साहु तहसील महामंत्री ने बताया की प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर तहसील साहू संघ स/लोहारा, जिला- कबीरधाम ने स्वच्छता ही सेवा है का संकल्प लेकर स्वच्छता श्रमदान किया । आज ग्राम-रणवीरपुर साहू समुदायिक भवन व उसके आसपास की साफ-सफाई सफाई किया। इस अवसर पर तहसील साहू संघ स/लोहारा के संरक्षक ईश्वर साहू, भोलाराम साहू, अध्यक्ष दशरथ लाल साहू जी,संघ के महामंत्री विजय कुमार साहु,देवराम साहू,परस साहू, संघ के संघठनसचिव बेदराम साहू, नेतराम साहु, कमलेश साहू, बलदाऊ साहू,छगुराम साहू, गंगाराम साहू, ढुरूसाहु,भारत साहू व साहू समाज का प्रमुख पदाधिकारीयों ने साफ-सफाई किया।
स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष दशरथ लाल साहू ने कहा सफाई हमें स्वयं की व आसपास की करते रहना चाहिए। हमें बेहद खुशी है इस प्रकार के कार्यक्रम हमारे साहू समाज करते रहती है। समाज संरक्षक श्री ईश्वर लाल साहू ने कहा स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। अधिवक्ता भोलाराम साहू ने कहा स्वच्छता अपने से शुरू होता है और जीवन के हर पहलू में होते रहता है।स्वच्छता को सेवा मानकर सदैव अपने घर,गली मोहल्लों,सामाजिक भवन,स्कूल,सड़को, तालाबों,सामुदायिक स्थानों,अपने आसपास के स्थानों की करते रहना चाहिए। श्री देवराम साहू ने कहा स्वच्छता निरंतर चलने वाली प्रकिया है। श्री परस साहू ने बताया कि केवल एक दिन स्वच्छकर लेने से स्वच्छता अभियान पूरा नहीं होंगा इसे जीवन पर्यंत अपनाएं। महामंत्री विजय कुमार साहु ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें न कराए व सर्वजनहिताय को मूल मानते हुए स्वयं स्वच्छ रहकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button