https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

समाज के हर वर्ग का भरोसा जीता है कांग्रेस ने: विमल सुराना

बीजापुर । महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जि़ला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाल कर प्रदेश सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहुँचाया है। कांग्रेस भरोसा यात्रा भैरमदेव मंदिर भैरमगढ़ में पूजा अर्चना कर यात्रा प्रारंभ कर मदेदड में यात्रा का समापन किया गया। जि़ला मुख्यालय बीजापुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवं बीजापुर के प्रभारी विमल सुराना ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं. कांग्रेस की ओर से आज प्रदेश की हर विधानसभा में गांधी और शास्त्री जयंती पर कांग्रेस भरोसा यात्रा का आयोजन किया गया आज छत्तीसगढ़ के हर समाज का व्यक्ति कह रहा है कि उसे कांग्रेस पर भरोसा है क्योंकि उसने जो कहा वो किया। विमल सुराना ने कहा कि वहीं दूसरी ओर जब रमन सिंह जी के मुख्यमंत्रित्व काल के 15 बरस पूरे होने जा रहे थे तो समाज का हर वर्ग उनसे दुखी था। भाजपा का हर नेता कमीशनखोरी में डूबा हुआ था। ख़ुद रमन सिंह जी भाजपा में कमीशनखोरी से दुखी थे, इसीलिए तो उन्हें कहना पड़ा था, “एक साल कमीशनखोरी छोड़ दो तीस साल तक सत्ता से कोई नहीं हटा सकता. उन्होंने आगे कहा भाजपा के 15 साल में किसानों को न 2100 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला और न हर साल बोनस का वादा पूरा हुआ। दूसरी ओर कांग्रेस ने आते ही कजऱ् माफ़ी का वादा पूरा किया और प्रदेश के 18 लाख किसानों के 9000 करोड़ का कजऱ् माफ़ कांग्रेस की सरकार ने किया है। किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा निभाया और इस साल तो 2640 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहे हैं. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विमल सुराना ने कहा भाजपा की मोदी सरकार ने बोनस पर रोक लगाई तो कांग्रेस की भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना देना शुरु किया। आज छत्तीसगढ़ का किसान देश का सबसे ख़ुशहाल किसान है. इसी तरह छत्तीसगढ़ के आदिवासी देश के सबसे ख़ुशहाल आदिवासी हैं। भाजपा के राज में आदिवासी महुआ सड़कों पर फेंकने पर मजबूर थे, अब कांग्रेस सरकार महुआ 30 रुपए किलो में खऱीदती है. इतना ही नहीं अब 7 की जगह 67 तरह के लघु वनोपज समर्थन मूल्य पर खऱीदती है. तेंदूपत्ता के संग्राहक ख़ुश हैं कि 2500 की जगह 4000 रुपए प्रति मानक बोरा मिल रहा है. भाजपा के शासन काल में लाखों लोगों के राशनकार्ड कटवाए गए थे, कांग्रेस की सरकार ने सबके राशन कार्ड बनवाए इसलिए प्रदेश में 99 प्रतिशत से अधिक लोगों के राशन कार्ड बन गए हैं और हर परिवार को 35 किलो चावल हर माह मिल रहा है आदिवासी इलाक़ों में नमक और गुड़ भी मिलता है। प्रेस को सम्बोधित करते हुए बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में 3000 स्कूल बंद किए गए थे. कांग्रेस ने न केवल बंद स्कूलों को खोला बल्कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना से 700 से अधिक स्कूल खोले है। पूरे प्रदेश के स्कूलों के जीर्णोद्धार के लिए 1100 करोड़ रुपए दिए गए। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज भी खुले और प्रदेश को चार नए मेडिकल कॉलेज भी मिले। स्वास्थ्य के नाम पर भाजपा के शासनकाल में अंखफोड़वा कांड, नसबंदी कांड, गर्भाशय कांड, नकली दवा कांड ही था। कांग्रेस के शासनकाल में हाट बाज़ार क्लिनिल, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और दाई दीदी क्लिनिक जैसी चलित अस्पताल की सुविधाएं मिल रही हैं. कांग्रेस सरकार में धनवन्तरी दवा दुकानें शुरु की गईं जिसमें लाखों लोगों को 71 प्रतिशत तक सस्ती दवाओं की सुविधा मिली है. कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के हर घर में बिजली बिल हाफ़ कर दिया है जिससे ज़रूरतमंद परिवारों की बहुत बचत हुई है। कांग्रेस की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लौटाई विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर सहायिकाओं तक सबकी तनख़्वाह बढ़ाई. भाजपा के शासनकाल में बरसों से नौकरियां नहीं निकल रही थीं जबकि कांग्रेस सरकार में हज़ारों पदों पर भर्तियां हुईं विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि बेरोजग़ारों को हर माह 2500 रुपए का भत्ता मिल रहा है प्रदेश में उद्योग व्यापार भी बढ़ा है अकेले राइस मिल की बात करें तो प्रदेश में 500 नए राइस मिल खुले हैं कुल मिलाकर भाजपा की रमन सिंह सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया था और कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जनता का भरोसा जीता है. हर वर्ग का भरोसा जीता है।

Related Articles

Back to top button