https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मांगों व समस्याओं का ज्ञापन डीईओ को सौंपा

राजिम । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला गरियाबंद का एक प्रतिनिधि मंडल ने आज दिनांक 15 सितंबर को जिलाध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर के नेतृत्व में डीईओ नवीन भगत से मुलाकात कर गरियाबंद जिले में कार्यरत शिक्षक संवर्ग की विभिन्न तात्कालिक समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन सौपकर चर्चा किया गया। नव पदस्थ प्रधान पाठक का पदोन्नत संस्था में कार्यभार ग्रहण करने हेतु कार्यमुक्त किया जावें , सहायक शिक्षक एल.बी. (टी.व ई.) संवर्ग का प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पदोन्नति हेतु पुन: प्रतिक्षासूची से पदोन्नत किया जावें । वर्ष 2005 में शिक्षा गारण्टी एवं संविदा से शिक्षाकर्मी बनाये गये सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत किया जावें ,जी.पी.एफ. कटौती वर्ष2018 से नियमित रूप से किया जा रहा है,परन्तु आज पर्यन्त पासबुक संधारण नहीं किया गया है ।सेवा पुस्तिका की द्वितीय प्रति संधारण किया जावें । शिक्षक एल.बी. (टी व ई) संवर्ग का सेवा पुस्तिका का सत्यापन स्थानीय निधि संपरीक्षक रायपुर से किया जावें वि.खं. देवभोग में कार्यरत् शिक्षक एल.बी. संवर्ग की सी.पी.एस. कटौती की राशिआज पर्यन्त उनके एनपीएस खाता में जमा नहीं किया गया है।संविलियन पूर्व के समयमान,पुनरीक्षित,लंबित ऐरियर्स का भुगतान किया जावें,चिकित्सा अवकाश,अर्जित अवकाश में रहे शिक्षकों का नियमानुसार अवकाश स्वीकृत कर वेतन भुगतान किया जायें ।अनुकम्पा नियुक्ति-सेवाकाल के दौरान दिवंगत शिक्षकों (एल.बी.)का शेष प्रकरण शीघ्र निपटारा कर उनके आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जावें।विश्वविद्यालयीन व प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित शिक्षकों का अनुमति आदेश प्रसारित किया जावें संघ के प्रतिनिधि मंडल को जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद नवीन भगत ने आश्वासन दिया है की शीध्र इन सभी समस्या का निराकरण किया जावेगा प्रतिनिधि मंडल मे जिला सचिव सुरेश केला ,जिला कोषाध्यक्ष नंदकुमार रामटेके शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button