https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

वार्ड-5 में 25 वर्षों की समस्या का हुआ समाधान

पत्थलगांव, 22 दिसंबर।25 वर्षो पुरानी वार्ड क्रमांक 5 कश्मीरी गली की समस्या नामांकित पार्षद (एल्डरमैन) शकुंतला त्रिपाठी की पहल से समस्या का निराकरण हो गया है। नामांकित पार्षद (एल्डरमैन) शकुंतला त्रिपाठी ने कहा कि कोई भी समस्या बडी नही होती उसका निराकरण करना हमेंशा पहली प्राथमिकता रहती है। वार्ड क्रमांक 5 के वार्डवासियों ने अपनी 25 वर्ष पूरानी समस्या मुझ तक पहुंचायी थी,जिसके बाद उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुये पहल करने स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह के साथ उच्च अधिकारीयो भी अवगत कराया था,जिसके बाद समस्या की गंभीरता को देखते हुये उच्च अधिकारीयों के निर्देश के बाद वार्ड क्रमांक 5 मे 4 लाख 22 हजार रूपये की लागत से विद्युत के नये पोल लगाये जा रहे है। दरअसल नगर के वार्ड क्रमांक 05 स्थित कश्मीरी गली में 25 वर्षों से झूलते हुए बिजली तार की समस्या का निराकरण अब हो गया है, जिस समस्या को नगर की नामांकित पार्षद (एल्डरमैन) शकुंतला त्रिपाठी ने जोर शोर के साथ प्रमुखता से उठाया था एवं इस मामले को लेकर उन्होंने स्थानीय विभाग से लेकर राजधानी तक अपनी आवाज बुलंद की थी,जिसके बाद विद्युत विभाग ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए समस्या के लिए 4 लाख 22 हजार का टेंडर जारी किया था, जिसके तहत अब वार्ड क्रमांक 05 कब कश्मीरी गली मोहल्ले में बिजली लोहे के पोल लगा दिए गए हैं एवं इसके साथ ही खुले तारों से निजात के लिए पूरे मोहल्ले में सिंगल केबल भी लगाया जाएगा जिसका कार्य जारी है, इस कार्य के बाद मोहहलेवासियों में बेहद खुशी है क्योंकि यह कार्य दशकों से रुका हुआ था जिसे आज पूरा होते देखा जा रहा है। एल्डरमैन शकुंतला त्रिपाठी ने बताया कि नागरिकों की वर्षों की इस समस्या के लिए उन्होंने स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह से लेकर विद्युत विभाग के एमडी सहित आला अधिकारियों तक इस समस्या को उनके सामने रखा था,जिसकी गंभीरता को देखते हुए सभी ने इस बात को प्रमुखता से लिया और देखा कि वास्तविक में यह समस्या वर्षो से गंभीर है एवं जस की तस पड़ी हुई है जिसकी ओर ध्यान देने में यहां के पार्षद ने कोई रुचि लंबे समय तक नही दिखाई,जिससे समस्या विक्राल होती चली गई। वार्डवासियों ने इस समस्या को एल्डरमैन शकुंतलाको बताते हुए सामने रखा, और समस्या का समाधान कर दिया,जिससे वार्डवासी बेहद खुश हैं। वार्डवासी सुनील गर्ग ने इस समस्या के निजात के लिए नामांकित पार्षद शकुंतला त्रिपाठी का आभार जताया है, श्री गर्ग ने कहा कि इस वार्ड की समस्या के लिए जो भी पार्षद चुने गए उनका रवैया हमेशा कमजोर रहा है,उन्होंने कहा कि छग शासन द्वारा मनोनीत पार्षद शकुंतला त्रिपाठी को जैसे ही सभी ने समस्या के बारे बताया वो तत्काल पहल करते हुए इस दिशा में ठोस कदम उठाकर मोहल्ले वासियों को 25 वर्ष की समस्या से निजात दिलाया।।

Related Articles

Back to top button