https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय राउत नाचा प्रतियोगिता में ग्राम गैंजी की टीम रही अव्वल

पंडरिया । विधानसभा पंडरिया के यादव समाज के लोगों द्वारा जिला स्तरीय मातर मड़ाई एवं राउत नाचा प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण जिला कांग्रेस कमेटी श्री नीलू चंद्रवंशी जी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ , राउत नाचा प्रतियोगिता में श्री नीलू चंद्रवंशी जी द्वारा प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार ग्राम गैंजी एवं बगनु कापा को ?17551 एवं शील्ड तथा आयोजक समिति यादव समाज द्वारा ग्राम अंधियारखोर को 5051 एवं शील्ड वितरण किया गया।  
मातर मड़ाई एवं राउत नाचा प्रतियोगिता महोत्सव का आयोजन में शामिल हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी जी का नगरवासी एवं आयोजकों ने किया भव्य स्वागत किया । पंडरिया, कला एवं साहित्य नगर में यादव समाज के तत्वाधान में राउत नाचा मड़ाई मेला एवं प्रतियोगिता महोत्सव का आयोजन सोमवार 9 जनवरी को बहुत भव्य रुप से किया गया। इस महोत्सव में खल्लारी सहित कवर्धा, पंडरिया और अन्य जिले के कई दिग्गज नेता और विधायक गण शामिल हुए। कार्यक्रम में यादव समाज के परंपरागत राउत नाचा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कई दलों ने भाग लिया है। पंडरिया में आयोजित राउत नाचा महोत्सव में आयोजक एवं यादव समाज के निमंत्रण पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी सोमवार को पंडरिया पहुंचे। जहां तामस्कर यादव एवं उनके टीम ने भव्य स्वागत किया। राउत नाचा प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष नींलु चंद्रवंशी ने आयोजक समिति के सभी सदस्य गण तथा जिले आए सभी यादव समाज के सम्मानित नागरिकों को एवं पंडरिया अंचल वासियों को राउत नाचा मड़ाई महोत्सव पर बधाई और शुभकामनाएं दीये। उन्होंने राउत नाचा को केवल यादव समाज ही नहीं बल्कि देश की संस्कृति का हिस्सा बताया है।यादव समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष श्री नींलु चंद्रवंशी का विशेष सहयोग सहयोग रहा। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष के साथ रामकुमार यादव, रामकुमार गायकवाड़, तामस्कर यादव,सोनू यादव,अजय यादव, राजू यादव,प्रकाश यादव,टेकराम यादव,बल्लू यादव,गणेश यादव,बिसेन यादव,हरीश यादव,कोमल यादव,अनिल यादव,लक्ष्मण यादव,सालिक यादव,लाला यादव,चंद्रकांत यादव,जंतु यादव,राजू यादव, बीटू यादव सहित भारी संख्या में यादव समाज के लोग और क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button