https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

तेंदुए ने घर में घुस कर पिता-पुत्र पर किया हमला

गरियाबंद । गरियाबंद के चिपरी गांव जो जगँलो से घिरा है आज सुबह ६ बजे तेंदुए ने घर में घुसकर पिता पुत्र पर हमला कर दिया जान बचाने पिता पुत्र ने तेंदुए को लाठी डंडों से भगाया शोर गुल सुनकर पहुंचे पड़ोसीयों ने भी तेंदुए को लाठी डडेँ से मार कर भगाया और घायलों को एंबुलेंस बुलवाकर गरियाबंद अस्पताल भेजा गया ,मगर इसके बाद घर से कुछ ही दूर पर तेंदुए की लाश पड़ी मिली।जहां एक ओर वन विभाग ने घायल पिता पुत्र को ईलाज के लिये दो-दो हजार की आर्थिक सहायता राशि देकर इलाज में मदद की है तो वही तेंदूए की मौत का कारण पता लगाते हुए कौन-कौन ग्रामीण तेंदुए को पीटने में शामिल रहे इसका पता लग रही है। वन विभाग के आला अधिकारी एस.डी.ओ. मनोज चंद्राकर एवं डी.एफ.ओ.मनीवाशगंन घटनास्थल पहुंच गये हैं और तेंदुए का पोस्टमार्टम करवा रहे हैं ।दरसअल तेन्दुआ वन अधिनियम मे शेड्यूल वन का प्राणी होने के चलते घटना घटना की गंभीरता बढ़ जाती है दरअसल तेंदुआ की घटती संख्या को देखते हुए विभाग भी इस मामले में काफी सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button