https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

पंडरवाही कैंप में टीबी के लक्षण व बचाव की जानकारी दी डीपीसी ने

\कांकेर । स्वस्थ्य कैम्प सरपंच महोदया पण्डरवाही की निगरानी में रखा गया था जिसमे स्वस्थ्य विभाग से डीपीसी दीपक राजपूत एसटीएस ज्ञानेंद्र द्वारा टीबी बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय के बारे में सभी प्रकार की जानकारी दिया गया साथ ही स्वस्थ्य कैम्प को सफल बनाने में एचडब्लूसी नथिया नवागाव् आरएचओ हरीश पटेल जी का बहुत बड़ा योगदान रहा स्वस्थ्य कैम्प को सफल बनाने में ग्राम के सरपंच /वार्डपंच /सचिव /ग्राम सभा अध्यक्ष / मितानिन /स्वसहायता समूह के सदस्य एवं सभी ग्राम वासियो का बहुत बड़ा योगदान रहा ग्राम सभा के माध्यम से रावेन्द्र अवस्थी द्वारा टीबी के संदेहास्पद लोगो को एवं उच्च जोखिम समूह के लोगो का चिन्हांकन किया गया था जिसमे आज स्वस्थ्य कैम्प के माध्यम से 68 टीबी के संदेहास्पद लोगो का स्पुटम कलेक्शन किया गया स्वस्थ्य कैम्प का समापन डीपीसी दीपक राजपूत के द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा का नारा लगा कर किया ।

Related Articles

Back to top button