https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जय हनुमान-जय बजरंग बली के जयकारों से गूंजा गांव धनोरा

उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया जो कि दरबार से शुरू होकर बजरंग पारा बाजार चौक मेन गली मोहल्ले शितला पारा कर्मा चौक गोल्डन चौक पुरे गांव में जुलूस घुमाया गया जगह जगह भक्तों के द्वारा पुजा अर्चना किया गया सभी भक्तों ने हांथ में केसरिया रंग झंडे लेकर जय जय बजरंगी बली जय सियाराम के नारे लगाते साथ साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु चल रहे थे सुबह से ही भक्तों का बाबा दरबार एवं महावीर उद्यान में पुजा पाठ करने के लिए भारी भीड़ रहा दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी ने बताया कि महावीर उद्यान में विराजे गदाधारी हनुमान जी में सोमवार मंगलवार शनिवार के दिन फुटे चना गुड़ मिट्टी के बर्तन में कच्चा दूध कपरी पान मिश्रा एवं सवा गज लाल कलर का पताका चढहाने से सारे परेशानी दूर होते हैं एवं सभी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं मंगलवार शनिवार के दिन महावीर उद्यान में पुजा पाठ करके के लिए भक्तों का भीड़ लगा रहता है धर्म कुतर्क का विषय नहीं है यह तो श्रद्धा का विषय है पुर्ण श्रद्धा के साथ जिसने भी भक्ति की उसे प्रभू की कृपा प्राप्त होती है यह तो केवल अहसास किया जा सकता है सभी भक्त प्रभू की भक्ति में झूठ उठे दोपहर 2 बजे से खिचड़ी एवं हलुवा प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकाला गया जो कि पुरे गांव में भ्रमण करते हुए महावीर उद्यान पहुंचकर गदाधारी हनुमान जी के पुजा पाठ करके पताका ध्वजा चढ़हाया गया इस शोभायात्रा में दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी नंद पंन्डा मनोज पटेल राजू यादव विनोद साहू जी गज्जू रायपुरिया बबलू साहू गुलाब साहू जी मनसुखा साहू चीन्टू साहू भोलू साहू जीवराखन ठेकेदार दिनेश साहू हरिश रैकवार डॉ धनेशवर साहू सुनील कहार बाबू लाल ठेकेदार कुणाल साहू संदिप सेन चंद्र कांत देवांगन कल्याण देवांगन रुपलाल टेलस नंदू साहू योगेश साहू मुनना गंधर्व वासुदेव सपरे उपसरपंच हेमंत तेली चेतन साहू प्रमोद सेन सुन्दर सपरे श्रीमती बबीता साहू सुनीता साहू देवकी साहू ललीता यादव लक्ष्मी साहू अंजू देवांगन देवश्री साहू संगीता सपरे टिकेशवरी सुलोचना ठाकूर कौशिलिया सेन हितेश पटेल दशरि बाई पटेल कु पुजा साहू कु डिम्पल कु वेदू कु नेहा कु सुरूची कु नेहा कु विननी साहू श्रीमती नीरा साहू एवं राजू बाबा सिवनी एम पी से आए एवं समस्त ग्राम वासी की विशेष सहयोग रहा यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंद्र कांत कोसरे जी एवं श्री कुंजलाल साहू जी ने दी

Related Articles

Back to top button