https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सड़क किनारे लगी बेतरतीब प्रचार सामग्री को निगम टीम ने किया जब्त

रिसाली । सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकान सजाने और बिना अनुमति प्रचार सामाग्री लगाने वालों के खिलाफ निगम प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। आयुक्त मोनिका वर्मा के निर्देश पर तोड़ू विभाग की टीम ने पैदल मार्च किया। 90 से ज्यादा प्रचार सामाग्री को जब्त किया गया। राजस्व विभाग के तोड़ फोड़ प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि लागातार शिकायतें मिल रही थी कि शाम के समय मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति रहती है। दुकान के सामने बेतरतीब तरीके से रखे प्रचार सामाग्री और सामानों की वजह से यह स्थिति बन रही है। समझाईश के बाद भी स्थिति नहीं सुधारने पर जब्ती की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में राजस्व विभाग प्रभारी मंगल कुर्रे, विवेकरंगनाथ, किशोर रामटेके, टेकराम हरिन्द्रवार, जय साहू, डिलेश साहू, आदि शामिल थे। जोहार चैक से गुप्ता फर्नीचर तक चले कार्रवाई में निगम कर्मचारियों ने सड़क पर लगे चाय, नास्ता, दोसा ठेला को चेतावनी देकर हटाया। वही हुज्जत करने पर चार ठेला को जब्त किया गया। गंदगी फैलाने पर भिलाई मसाला उद्योग, सड़क बाधा करने पर अभिषेक जयसवाल, किसन सचदेव से 500-500 रूपए जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान चेतावनी दी गई कि दोबारा गलती करने पर दो गुना अर्थदण्ड की राशि वसूल की जाएगी।

Related Articles

Back to top button