https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान हो:कमलेश

बीजापुर । तेंदुपत्ता संग्राहकों को नकद मांग को लेकर आगे आए कमलेश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने उसूर ब्लाक में सीमित बैंकिंग सेवाओं के मद्देनजर ब्लाक के तेंदुपत्ता संग्राहकों को आनलाइन की बजाए नकद भुगतान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सोपा है।तेंदुपत्ता संग्राहकों की चिंता कर रहे कमलेश के मुताबिक उसूर विकासखण्ड अंतर्गत पुजारी कांकेर,हीरापुर,कोर्सागुड़ा,उसूर,चेरामंगी, इल्मीडी में लगभग 45 हजार संग्राहक है। चूंकि उसूर ब्लाक में केवल ब्लाक मुख्यालय आवापल्ली को छोड़ अन्यत्र बैंक सुविधा नहीं है,ऐसी स्थिति में शासन की तरफ से पारिश्रमिक सीधे खाते में भुगतान के आदेश संग्राहकों की परेशानी बढ़ेगी। दर्जनों गांव आवापल्ली से 100 से 120 किमी दूर बसे हुए है,राशि निकासी केलिए दूरवर्ती गांवों के लोगों को बेवजह यातायात साधन के अभाव में आने – जाने में परेशानी उठानी पड़ेगी। चूंकि वन्मंत्री केदार कश्यप भी लोकसभा चुनाव के दौरान नकद भुगतान की घोषणा कर चुके है। कमलेश का कहना है कि इस समय प्रदेश की बागडोर आदिवासी मुख्यमंत्री के हाथ में है, इसलिए उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री आदिवासियो के हित में मांग पर गंभीरता जरूर दिखाएंगे।

Related Articles

Back to top button