प्रतियोगिता में बच्चें ने उत्साह से बनाई एक से एक सुंदर राखी
पत्थलगांव । रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सेंट जेवियर्स अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बच्चो के लिए राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राखी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देष्य बच्चों की सृजनात्मकता एवं आंतरिक गुणों को निखारने एवं राखी के महत्व को समझाना था,इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता उप प्राचाय फा.सिलास टोप्पो द्वारा किया जा रहा था,राखी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि यहा के बी.आर.सी.सी वेदानन्द आर्या,विशिष्ट अतिथी समन्वयक धनु राम यादव थे। अतिथियों ने बच्चो द्वारा बनायी गयी सुन्दर राखी देखकर उनकी खूब सराहना की,इस राखी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने धान, चावल, ऊन, कलर पेपर, मोती, दाल, बीज आदि वस्तुओं का प्रयोगकर सर्जनात्मक, आकर्षक और सुन्दर राखी बनाकर भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को उजागर किया। प्रतियोगिता के निर्णायक दल में शिक्षिका प्रमिला कुजूर, अंजू केरकेट्टा, मंजुलता पटनायक, और शिक्षक बेरनट लकड़ा उपस्थित थे,जिन्होंने राखी प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य फा. सुनील खलखो ने विद्यार्थियों के आकर्षक,प्रेरणादायक एवं मनमोहक राखी को देखकर कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है,और यह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को मजबूत बनाता है,सभी राखियां सराहनीय और प्रेरणादायक हैं,जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को परिलक्षित करती हैं। उन्होंने इस पवित्र रिश्ते को बनाये रखने का शुभ संदेश दिया।