बाबा दरबार धनोरा से निकाली गई कांवड़ यात्रा
उतई । बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में सावन सोमवारी के पावन पर्व पर धुम धाम गांजे बांजे के साथ कांवड़ यात्रा निकाला गया शाम 4 बजे दरबार से कांवड़ मे जललेकर महिलाएं एवं बच्चे झुमते नाचते हर हर महादेव के जयकारों के साथ बजरंग पारा बाजार चौक शितला पारा मेनगली होते कर्मा चौक गोल्डन चौक होते हुए महावीर उद्यान पहुंचे जहां पर विराजे भुत भावन भुत भावन भोले नाथ जी पर जल चढ़हाकर कांवड़ यात्रा स्थगित किया गया एवं 21 अगस्त सोमवार को सुबह 10 बजे से भगवान भुतभावन भोलेनाथ जी का अभिषेक पुजा पाठ विधि विधान से लक्ष्मण बाबा एवं पंडित गिरीराज शर्मा के द्वारा सम्पन्न कराया गया जिसमें हजारों भक्तों ने इस अभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया दोपहर 1 बजे से नवजागृती महिला मानस मंडली गया नगर दुर्ग के बहनो दुवारा भगवान भोलेनाथ के कथा प्रसंग में प्रकाश डाला जिनको सुनकर भक्तों ने झुम कर नाचने लगे एवं कथा में भाव-विभोर हो गया शाम 4 बजे से कुंज लाल साहू के द्वारा खिचड़ी प्रसाद वितरण किया गया जिसमें करीब 5 हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया 7 कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे दो दिन तक लक्ष्मण बाबा जी राजू यादव विनोद साहू नंद पंडा मनोज पटेल गज्जू रायपुरीया बबलू साहू गुलाब साहू मनसुखा साहू कुंज लाल जीवराखन ठेकेदार भोलू साहू चीन्टू साहू दिनेश साहू ओमकार साहू तोमन गजपाल दानू साहू एमलाल देवांगन कल्याण देवांगन बाबू लाल ठेकेदार योगेश साहू उमेश साहू डॉ धनेशवर साहू मारियल साहू गुमान टीकम साहू रुपलाल साहू चेतन साहू वासुदेव सपरे उपसरपंच कुणाल साहू संदीप सेन प्रमोद सेन कुंभकरण पटेल हेमंत तेली भजन गायक रोशन साहू एवं श्रीमती बबीता साहू ललीता यादव सुनीता साहू नीरा साहू लक्ष्मी साहू देवश्री साहू देवकी साहू संगीता सपरे हितेश पटेल कौशिल्या सेन दशरी बाई पटेल टीकेशवरी साहू दुर्गा साहू कु डिम्पल साहू कु पुजा साहू कु वेदू साहू कु निशा सेन कु विननी साहू कु सुरुचि छोटी कु नेहा साहू आदि भक्तों का विशेष सहयोग रहा यह जानकारी दरबार प्रति नीधी चंन्द्र कांत कोसरे एवं कुंज लाल साहू ने दी ।