सिवरेज प्लांट बना सिरदर्द, ठेकेदार की मनमानी से लोग परेशान, नपं निष्क्रिय
सिमगा । नगर पंचायत सिमगा जिला बलौदाबाजार के अंतर्गत छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग रायपुर द्वारा शिवनाथ नदी के पास 1087, 35 लाख, रुपये की लागत से निर्माणाधीन सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नागरिकों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। प्लांट निर्माण के चलते नगर को पानी सप्लाई करने वाले फिल्टर प्लांट का बार बार पाईप फटने के कारण नगर में गंभीर पेयजल समस्या उत्पन्न हो रही है व आम सड़कों को बेतरतीब तरीके से खोदे गए गढ्ढों के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे कि आवागमन बाधित हो रहा है। जिसकी कार्यविधि 4/2/22, को 15, माह वर्षाऋतु सहित बताया गया है किन्तु दो वर्ष बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है प्रशासन द्वारा बार बार कार्यावधि बढ़ाया जाकर ठेकेदार को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। समस्या के समाधान के लिए नागरिकों के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिमगा एवं सी एम ओ नगर पंचायत को कई बार आवेदन प्रस्तुत कर समस्या के निराकरण की मांग की जा चुकी है किन्तु सी, एम, ओ, और उच्चस्तरीय नौकरशाहों की निष्क्रियता व कमीशनखोरी के चलते प्रशासन प्रभावशाली ठेकेदार की मनमानी जारी है। उक्त समस्या को जिला कलेक्टर के संज्ञान में लाया जा चुका है किन्तु जनता की आवाज स5ुनने वाला कोई नहीं है। तथाकथित जनप्रतिनिधि और संबंधित नौकरशाह अपनी जेब गरम करने में लगे हुए हैं। जिससे कि ठेकेदार एवं उनके गुर्गों का हौसला बुलंद है।