नाली निर्माण के बादे गड्ढे में मिट्टी नहीं डालने के कारण बारिश होने से गिरा बाउंड्री वॉल
नारायणपुर । नारायणपुर जिला मुख्यालय के गौरव पथ मार्ग से लगे बंधुआ तालाब के मेड के किनारे में नगर पालिका द्वारा नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । नाली निर्माण कार्य होने के बाद नाली के दोनों किनारे में बने गड्ढे को ठेकेदार द्वारा नहीं पाटने के कारण दो दिनों की हुई बारिश में एक निजी मकान का बाउंड्रीवॉल गिर गया , ठेकेदार और इंजीनियर की लापरवाही का खामियाजा निजी मकान मालिक को भुगतना पड़ रहा है । जबकि निर्माण कार्य होने के बाद नाली के दोनों किनारों पर मिट्टी भर देनी चाहिए थी लेकिन ठेकेदार द्वारा मिट्टी नहीं भरने के कारण बारिश होने की वजह से गड्ढों में पानी भर जाने के कारण निजी मकान का बाउंड्री वॉल गिर गया है ।
जिससे मकान मालिक को लगभग 50 हजार का नुकसान निजी मकान मालिक को सहना पड़ रहा है । ठेकेदार और इंजीनियर की लापरवाही के लिए नगर पालिका द्वारा दोनो पर कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह का नुकसान आमजन को भुगतना ना पड़े ।