https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

अमर अग्रवाल ने बैठक लेकर लोगों से स्थानीय मुद्दों की जानकारी ली

गरियाबंद । भाजपा के प्रदेश पूर्वमंत्री अमर अग्रवाल ने गरियाबंद के सर्किट हाउस परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के साथ चर्चा कीया उन्होंने सभी को पूरी ताकत से जुटने पर जोर दिया। पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा वादा ख़िलाफ़ी के मुद्दों में कांग्रेस सरकार को घेरने के विचार में है, वहीं दूसरी ओर भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी बात घोषणा पत्र में रखेगी,आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से किन किन मुद्दों और मांगों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जा सकता है इसे लेकर बीजेपी घोषणा पत्र समिति के प्रदेश सहसंयोजक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज गुरुवार को गरियाबंद सर्किट हाउस में बैठक ली।बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठन, सरकारी कर्मचारी संगठनों, धार्मिक संगठनों के अलावा वकील,, शिक्षक, प्रोफेसर, पटवारी, व्यापारी और पेंशनर संघ के प्रमुख पदाधिकारियों, फुटकर व्यवसायियों, मजदूरों, किसानों सहित हर तपके के लोगो से चर्चा कर उनका सुझाव लिया। इसके अलावा पूर्व मंत्री अग्रवाल ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी अलग से चर्चा कर उनकी राय और उनका सुझाव लिया ।जो हम कर सकते है वही हमारे घोषणा पत्र में शामिल होगा- पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल
पार्टी की घोषणापत्र के लिए जानभावनयें आवशायक है लोगो की ज़रूरतों को देखते हुए हम विधानसभा स्तर तक जाएँगे सारे क्षेत्र के सारे वर्ग के लोगो से मिलेंगे उनकी भावानाओ को समझेंगे और एक सुझाव पेटी भी 20 दिन रहेगी और उन सारी बातो का आकलन कर के ज़्यादा से ज़्यादा जनभावना का सामवेश हम अपने घोषणा पत्र मे कैसे करे उस पर बात रखी जाएगी मेरे दौरे के दौरान अधिकांश जगह कांग्रेस ने जो पिछले बार घोषणा पत्र बनाया था उसके वादा ख़िलाफ़ी के लिए लोग शिकवा शिकायत कर रहे है वो नौबत हमारे सरकार के साथ ना आए हमारा घोषणा पत्र अधिनियम के तहत होगा जिससे ये वादा ख़िलाफ़ी का आरोप हमारी सरकार पर ना लगे उन सारी बातो का आलकन कर के जो हम कर सकते है उन्हीं बातो का सामवेश कर के लोकभावनाओं का पूर्ति करने का पूरा प्रयास हम करेंगे,इस दौरान उनके साथ घोषणा पत्र समिति के सदस्य संदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष राजेश साहू जिला अध्यक्ष राजेश साहू मुरलीधर सिंह सांस्कृतिक प्रकोष्ठ पूर्व सहसंयोजक आशीष शर्मा, महामंत्री अनिल चंद्राकर जिला कोषाध्यक्ष राहुल सेन नगर के वरिष्ठ पार्षद व भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता वंश गोपाल सिन्हा गरियाबंद मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके राजेश अवस्थी आशीष सिंडे धनंजय नेतम पूर्व नपा अध्यक्ष मिलेशवरी साहू तनु साहू पुष्पा साहू आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button