https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

भिलाई-चरोदा महापौर कोसरे ने पेश किया 41 लाख रूपये लाभ का बजट

भिलाई । भिलाई तीन चरोदा नगर पालिका निगम के महापौर निर्मल कोसरे ने आज सदन में आगामी 2023-24 के लिए 28002.24 लाख के आय एवं 29135.91 लाख के व्यय का यानि कुल 41 लाख रूपये लाभ का बजट पेश किया। इस बजट में नगर पालिका कर व द से 828.79 लाख रूपये, संपत्ति एवं समेकित कर से 421.00 लाख रूपये, निर्यात कर से 40.00 लाख रूपये आय का प्रावधान रखा गया है। वहीं शिक्षा उपकर से 25.00 लाख,नगर पलिका संपत्ति से और करारोपण को छोड़कर अन्य स्रोतो से प्राप्त 598.50 लाख रूपये, दुकान, गुमटी, भूखण्ड प्रब्याजी से 300.00 लाख रूपये, अनुदान एवं अंशदान से 23180.30 करोड़ रूपये, जलकर से 54.00 लाख रूपये, व अन्य कई प्रकार से 39.00 लाख रूपये आय का प्रावधान किया गया है। बजट की कार्यवाही आज प्रात: 11 बजे के सभापति कृष्णा चंद्राकर ने प्रारंभ की। इस दौरान सभापति कृष्णा चंद्राकर के आदेश के बाद महापौर निर्मल कोसरे ने अपना बजट अभिभाषण प्रस्तुत करते हुए कहा कि इस बजट में आम व्यक्ति से लेकर शहरवासियों, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, पत्रकारों के हितों का भी बजट में विशेष ख्याल रखा गया है। हम जल्द ही भिलाई तीन में एक मिलेट कैफे और गढकलेवा सेंटर खोलने जा रहे हैं। यूपा अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क दो करोड़ 50 लाख की लागत से घरेलू महिलाओं को रोजगार दिलाने की पहल कर रहे हैं। भिलाई तीन के प्रत्येक चौक चौराहों को सीसीटीव्ही कैमरे से लैस कर दिया जायेगा। निगम के शासकीय स्कूलों और बाजारों में सुलभ शौचालय का निर्माण किया जायेगा। हमारा निगम प्लास्टिक मुक्त के क्षेत्र के लिए भी बेहतर कार्य कर रहा है, उसके लिए भी 8 स्टील बर्तन बैंक खोलने 8 महिला स्व सहायता समूह को सहायता दिया गया है। वहीं खेल को बढावा देने के लिए बास्केटबाल, बैंडमिंटन व कबड्डीकोड का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। एसटीपी सके तहत सिवरेज का पानी को रिसायक्लिन कर उसको उपयोग में लाने का कार्य भी इस साल के बजट में रखा गया है। भिलाई चरोदा के पत्रकारों के लिए भी सर्वसुविधायुक्त भवन बनाया जाने का प्रावधान इस बजट में रखा गया है। कोसरे ने अपने अभिभाषण में आगे बताया कि शहर विकास के लिए कराये जाने वाले कई प्रकार के कार्यों में 29135.91 लाख रूपये व्यय करने का प्रावधान रखा गया है जिसमें सफाई व्यवस्था-शहर की सफाई व्यवस्था के लिए पर्याप्त कामगार नही होने के कारण क्षेत्र की सफाई ठेका दिये जाने के लिए 250.00 लाख रूपये, सीवरलाईन निर्माण एवं मरम्मत के लिए राशि 200.00, पालिका क्षेत्र में स्मार्ट टायलेट, सुलभ शौचालय निर्माण के लिए राशि 175.00 लाख रूपये, सफाई व्यवस्था के विस्तार के लिए (ठोस अपशिष्ट प्रबंध के अंतर्गत) वाहन एवं बंद कन्टेनर/डस्टबीन क्रय के लिए 200.00 लाख रूपये, सफाई व्यवस्था हेतु सामग्री क्रय के लिए राशि 50.00 लाख रूपये, स्मार्ट हेल्थ किओस्क स्थापनाके लिए 50.00 लाख रूपये व्यय का प्रावधान किया गया है। लोकनिर्माण के कार्यो के तहत इस साल 20278.50 लाख रूपये व्यय का प्रावधान किया गया है जिसमें मिनी स्टेडियम भिलाई तीन निर्माण कार्य हेतु 195.00 लाख रूपये, चरोदा खेल मैदान में बैठक व्यवस्था कियेजाने के लिए 50.00 लाख रूपये, सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न वार्डों में शेड निर्माण कार्य के लिए 160.00 लाख रूपये, शहवदाह गृह एवं शेड निर्माण व शमशान घाटों में सुविधा एंव बाउण्ड्रीवाल निर्माण हेतु 50 लाख रूपये,तालाबों में नालों के माध्यम से आकर मिलने वाले गंदे पानी को शुद्ध करने हेतु एसटीपी निर्माण के लिए भी इस बजट में प्रावधान किया गया है, जबकि डामरीकरण निर्माण, संधारण कार्य के लिए 950 लाख रूपये व्यय का व्यय का प्रावधान किया गया है। चौक निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण अंतर्गत सिरसाचौक, मॉडल रोड एवं त्रिसंगम चौक सौन्दर्यीकरण, वार्ड संकेतक, साईन वोर्ड निर्माण कार्य के लिए 400 लाख रूपये, ऑडिटोरियम निर्माण के लिए 9 करोड़ रूपये व्यय का का प्रावधान किया गया है। वहीं स्थापना व्यय के लिए 1075.00 लाख रूपये, सार्वजनिक सुरक्षा में 1040.80 लाख रूपये व्यय का प्रावधान किया गया है जिसमें मार्ग प्रकाश व्यवस्था के उपकरण क्रय हेतु 300.00 लाख रूपये, जलगृह मार्ग प्रकाश एवं अन्य विद्युत देयकों के भुगतान हेतु राशि 400.लाख रूपये प्रावधान किया गया है।इसी प्रकार विभिन्न वार्डोँ में अतिरिक्त मार्गप्रकाश व्यवस्था के लिए 30.00 लाख रूपये, सोलर लाईट से मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए 300.00 लाख रूपये,पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पादित करने हेतु हैण्डपंप, पाईप लाईन, तथा पॉवर पंप संधारण समय -समय पर किया जाना आवश्यक होता है। पेजयल व्यवस्था के सांधारण हेतु आगामी वित्तीय वर्ष के लिए राशि 125.00 लाख रूपये, निकाय क्षेत्र के आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने नलकूप खनन कार्य के लिए राशि 24.00 लाख रूपये व्यय का प्रावधान किया गया है।इसी प्रकार जहां जल स्रोत उपलब्ध होने पर पॉवर पंप स्थापित किये जाने के लिए एवं जल आर्वधन योजनांतर्गत आकस्मिक व्यवस्था अंतर्गत पॉवर पंप क्रय हेतु 125.00 लाख रूपये, पाईपलाईन विस्तारीकरण, नवीनीकरण के लिए राशि 55.00 लाख रूपये, भागीरथी नल-जल योजना हेतु 50.00 लाख रूपये, जल आवर्धन योजना के लिए 1000.00 लाख रूपये व्यय का प्रावधान किया गया है। वहीं जलाशयों के निर्माण संधारण एवं महिला घाट निर्माण के लिए 230.00 रूपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पर्यावरण एवं वानिकीय के अंतर्गत निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण किये जाने हेतु राशि प्रावधानित किया गया है। उद्यान विकास एवं शहर सौंदर्यीकरण, पार्कें के सुविधा विस्तारीकरण के लिए 150.00 लाख रूपये, वरटिकल गार्डन निर्माण के लिए 15.00 लाख प्रावधान किया गया है।
0000000000000000000000000

Related Articles

Back to top button