https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

नगर सरकार तुहंर द्वार के चौथे दिन नगर पालिका अध्यक्ष राशि ने वार्ड-23 और 24 का किया भ्रमण

महासमुंद । नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के चौथे दिन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने सुभाष नगर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23 एवं वार्ड क्रमांक 24 का भ्रमण किया। इस दौरान वार्ड 24 के नागरिकों ने बहुत से स्थानों पर रोड, नाली, तालाब तक पहुंच मार्ग और पचरी निर्माण की मांग की।
नगर सरकार तुहंर द्वार यात्रा के चौथे दिन शनिवार को नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने वार्ड क्रमांक 23 और 24 का भ्रमण किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती महिलांग के साथ वार्ड पार्षद राजेन्द्र चंद्राकर, पार्षद व पूर्व नपाध्यक्ष पवन पटेल, शोभना यादव, लता कैलाश चंद्राकर, सीएमओ डी एल वर्मन, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी दिलीप चंद्राकर, लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता दिलीप कश्यप, खाद्य प्रभारी जितेंद्र महंती, जल प्रभारी अनुराग गुप्ता, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी नौशाद बक्श, लोकरंजन साहू, ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल, यशवंत ठाकुर सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान नागरिकों ने वार्ड के अलग अलग स्थानों पर निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग से की। दोनों वार्डो में लोक निर्माण विभाग से जुड़े 35 आवेदन मिले हैं। वार्ड क्रमांक 24 में सरस्वती राईस मिल के पीछे स्थित तालाब जो वहां के लोगों के लिए निस्तारी का मुख्य श्रोत है। नागरिकों ने बताया कि, बरसात के दिनों में तालाब तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें आवागमन के रोड और तालाब में पचरी निर्माण की मांग की गई। इस पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने तत्काल उप अभियंता को प्राकलन तैयार करने को कहा। इस दौरान नपाध्यक्ष ने तालाब जाने वाले मार्ग पर ह्यून पाइप डाल कर अंडर ग्राउंड नाली बनाने के निर्देश भी दिए। नपाध्यक्ष के भ्रमण के दौरान नागरिकों ने पांच अलग अलग लोगों ने विद्युत पोल लगाने, पोल अन्य स्थान पर स्फीटिंग, लाइट लगाने आदि की मांग पर नपाध्यक्ष ने विद्युत विभाग को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। जल विभाग को पानी नही आने की शिकायत, नल कनेक्शन लगाने, हैण्ड पम्प में मोटर पंप लगाने, गली में जल आवर्धन का पाइपलाइन विस्तारीकरण करने की मांग नपाध्यक्ष से की गई। जिस पर नपाध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने जल्द ही कार्य शुरू करने का भरोसा दिलाया स्वास्थ्य विभाग चार स्थानों पर नाली सफाई और कचरा हटाने की शिकायत नागरिकों ने ने की। नपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य प्रभारी को फटकारते हुए सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button