https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

मंत्री अकबर ने तिरंगा गमछा पहनाकर किया सम्मान

कवर्धा । प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धियों एवं क्षेत्रीय विधायक तथा कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर की कार्यशैली से प्रभावित होकर कबीरधाम जिले के 12 ग्रामीणों ने कांग्रेस में प्रवेश किया। इस दौरान मंत्री अकबर ने उन्हें गमछा पहनाकर सम्मान किया। इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार मजदूर, किसान, नौजवान, छोटे दुकानदार एवं सभी वर्ग को लेकर चलने वाली सरकार है। आम जनता की तरह उन्हें भी राज्य सरकार की योजनाओं का व्यक्तिगत लाभ भी मिल रहा है। इससे वे बेहद खुश हैं।वन मंत्री मोहम्मद अकबर के शंकर नगर निवास में ग्राम झिरना निवासी रघुवीर घृतलहरे, संतोष घृतलहरे, शैलेन्द्र घृतलहरे, मोहित घृतलहरे, सीताराम बघेल ग्राम-नवागांव(पिपरिया) के निवासी सुनील यादव, मोहन यादव, ग्राम झलमला निवासी कलेश यादव, रंजीत धुर्वे, रामसिंग निषाद, ग्राम जेवडऩखुर्द के निवासी अर्जुन यादव तथा ग्राम चरडोंगरी के निवासी सुमेन्द्र चंद्रवंशी आदि पहुॅचे। उन्होंने मंत्री के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत कर कांग्रेस में प्रवेश की अपनी भावना व्यक्त की। मंत्री मोहम्मद अकबर ने इनके कांग्रेस प्रवेश के लिए सहमति प्रदान कर इनका तिरंगा गमछा पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया। इस अवसर पर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रवीण मेश्राम उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button