https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

श्री शिव पुराण का आज समापन, सुबह पांच बजे से पंडाल में उमड़ लाखों भक्त

तिल्दा-नेवरा । नगर में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक कावड़ शिव महापुराण कथा मैं सुनने लाखों लोग पहुंचे और कथा का आज प्रात: 8:00 से 12:00 बजे तक आखरी समापन एवं प्रोन्नति का आयोजन किया गया इस कथा में लगभग 10 से 15 लाख भक्तों ने प्रदीप मिश्रा जी के मुख से कथा का स्वर्ण किया इस कथा में गांव से लेकर दूर अंचल के लोग भारी संख्या में पहुंचे कथा आयोजक घनश्याम अग्रवाल एवं आयोजक समिति के सभी सदस्य नागरिक तिल्दा नेवरा जनता ने शिव भक्तों का हृदय से स्वागत किया एवं जगह-जगह जलपान की व्यवस्था की गई आज प्रात: 5:00 बजे से सातवें दिन कथा सुनने लोग उमड़ पड़े आज दिन लाखों की संख्या में पंडाल में लोग सुबह 5:00 बजे से पहुंच गए थे और 7 दिन तिल्दा नेवरा में शिव भक्ति में वातावरण चलता रहा आज सावन का अधिक मास का सोमवार और शिव महापुराण का अंतिम दिन इसमें सभी लोग अपने अपने परिवार के साथ कथा स्थल पर पहुंचकर इस समापन में सम्मिलित हो रहे हैं और इस कथा में कांग्रेसमें भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज नेता लोग पहुंचे कांग्रेस के नेता पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेंद्र नितिन त्रिवेदी ने खाता में आए भक्तों को बेलपत्र का वृक्ष दान कर पुण्य कमाया एवं भक्तों की अपार सेवा की त्रिवेदी ने बताया कि सावन में भगवान शिव के प्रिय बेलपान का वृक्ष कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को भी उन्होंने भेंट किया और आशीर्वाद लिया इसके अलावा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा पूर्व संगठन मंत्री राम प्रताप सिंह उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लक्ष्मी वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष लांगुरिया सतनाम सेना के एवं समाज के धर्मगुरु गुरु सहित अनेक ऐसी गलतियां हैं अस्थियां जो इस कथा स्थल पर पहुंचकर के महाराज का आशीर्वाद लिया तिल्दा नेवरा सिंधी समाज ब्राह्मण समाज अग्रवाल समाज समाज समाज यादव समाज जैन समाज मुस्लिम समाज सभी समाज के लोगों ने इस कथा में बाहर से आए श्रद्धालुओं का तहे दिल से स्वागत किया ह्रदय से स्वागत किया इस तरह कथा में प्रदीप मिश्रा जी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की।
अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने सवाल के जवाब में कहा की महादेव की कृपा है सावन और अधिक मास चल रहा है और युवा पीढ़ी भी भगवान शिव शंकर से जुड़ रहे हैं, साथ ही भीड़ के बारे में उन्होंने कहा शंकर भगवान के भक्तों का प्रभाव था और हमें भी पता चला कि रेलवे स्टेशन में भी हजारों लोग हैं, तिल्दा का नगर शहर बस्ती में बसा है और तीर्थ का यह एक स्वरूप है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।
उन्होंने कहा बहुत अच्छी व्यवस्था यहां के प्रशासनिक अमले के द्वारा की गई है, साथ ही तिल्दा जैसे शहर में आयोजन कर्ता समाजसेवी युवा उद्योगपति घनश्याम अग्रवाल के बारे में उन्होंने कहा घनश्याम अग्रवाल को भगवान शिव शंकर के प्रति उनका भाव है उनके परिवार में भाव है और आराधना का आनंद है, और यजमान परिवार के भाव के कारण ही आज तिल्दा नेवरा नगरी में शिव महापुराण कथा आयोजित हुई है। लाखों लोग कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का रसपान किया। हजारों लोग कथा स्थल नही पहुंच पाए, नही सुन पाए, 5 से 7 किलोमीटर के दायरे में गाडिय़ों का काफिला था।
साथ दिन तिल्दा नेवरा बना धर्म नगरी: लगातार सात दिन नगर का स्वरूप धर्म नगरी तीर्थ स्थल के रूप में दिखा जहा देखो भक्तो की उमड़ रही भीड़ को प्रशासन ने शांति पूर्ण तरीके से कार्यक्रम सफल करवाया
पुलिस विभाग की सक्रियता से आयोजन सफल: पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी यो के निर्देश में थाना प्रभारी मुकेश शर्मा पूरे पुलिस बल के साथ रात दिन जिस तरीके से सुरक्षा व्यस्था में जुटे रहे जनता ने पुलिस प्रशासन के कार्यों की तारीफ करते हुए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button