https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एडवेंचर शिविर के लिए प्रतिभागियों को दार्जिलिंग रवाना किया अध्यक्ष,उपाध्याय ने

राजिम । भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त एवम् राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार,जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद रमेश कुमार निषाद एवम् जिला सचिव रोमन लाल साहू के मार्गदर्शन में डी ओ सी आशीष कुमार,सीमा साहू के नेतृत्व में राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन व्यक्तित्व विकास पर्वतारोहण शिविर कुर्सिओंग दार्जलिंग में जिले गरियाबंद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के पांडुका से दामिनी, कन्या गरियाबंद से प्रीति ध्रुव, कौन्दकेरा से निशारानी टंडन, गोहरापदार से सौरव,अकलवारा से तुषार कुमार एवं प्रभारी के रूप में कौन्दकेरा से अंजु डेकर शिविर में सम्मिलित होने हेतु रवाना हुए, उक्त प्रतिभागियों को भारत स्काउट गाइड के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय के द्वारा राज्य द्वारा प्रदान किट वितरण कर शुभकामनाए दे कर सभी प्रतिभागियों को उक्त शिविर हेतु रवाना किया गया। उक्त अवसर पर जिला विकासखंड सचिव प्रेमलाल साहू, गाइडर वर्षा पटेल, दशरथ लाल डेकर उपस्थित थे। उक्त प्रतिभागियों को भारत स्काउट गाइड जिला संघ ने शुभकामनाएं दी । उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी पूरन लाल साहू ने दी।

Related Articles

Back to top button