युवा ठान लें तो पाटन विधानसभा में भाजपा के विजय अभियान को कोई नहीं रोक सकता:विजय बघेल
उतई । भारतीय जनता पार्टी उत्तर मण्डल क्षेत्र के नौजवान साथियों ने भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर श्री विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा व लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मण्डल की उपस्थिति में एव युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोहन साहू के नेतृव में भाजपा प्रवेश किया। सभी कार्यकर्ताओं का भगवा गमछा एव माला पहनाकर अभिनंदन किया गया । उक्त अवसर पर विजय बघेल ने कहा कि युवा पीढ़ी देश के सक्षम नेतृव दमदार छबि के धनी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकुशलता से प्रभावित है । युवा राजनीति में अपना अवसर तलास रही है उन्हें मालूम है कि हमारा देश मोदी जी और भाजपा के पास ही सुरक्षित हैं द्य कांग्रेस की विचारधारा सिर्फ परिवार वाद तक ही सिमट गई है द्य कांग्रेस में लोकतंत्र नाम की कोई विषय नही रह गया है द्य राहुल गांधी अपने आप को युवा कहता है और विदेश में जाकर भारत देश की बुराई करते थकते नही है । कांग्रेस एक ऐसा युवा को अपना नेता बना के रखी है जो सिर्फ देश को बदनाम करने के लिए काम करता है द्य क्षेत्र की युवा साथी कांग्रेस की रीति नीति को नकारते हुए भाजपा के लोकतांत्रिक प्रणाली से प्रभावित होकर प्रवेश कर रहे है । इन्ही युवाओं के भरोसे भाजपा पाटन विधानसभा में प्रचंड बहुमत से विजय प्राप्त करेगी । अभी क्षेत्र के बहुत सारे युवा साथी आने वाले दिनों में भाजपा प्रवेश करेगी द्य कांग्रेस में सिर्फ भ्रस्टाचारियो का बोलबाला है द्य कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता अपने आपको बंधवा मजदूर की तरह महसूस करते है द्य सभी युवा साथियों का भाजपा में स्वागत और अभिनंदन है द्य आप सभी साथियों के मान सम्मान में कोई कमी नही होगी द्य पार्टी के हित लगातार आप करते रहेंगे सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ द्य उत्तर मण्डल अध्यक्ष लोकमनी चन्द्राकर ने कहा कि हिंदुत्व के मुद्दे पर युवा साथी अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार है द्य आज का युवा कल देश का भविष्य है द्य भाजपा ऐसी पार्टी है जहां हर कार्यकर्ता का सपना पूरा होता है द्य यहां परिवार वाद की कोई स्थान नही है । भाजपा पार्टी एक छोटे से कार्यकर्ता को भी अपना नेता बना देती है। कार्यक्रम का संचालन कैलाश यादव एव आभार हर्षा चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेंद वर्मा जिला भाजपा अध्यक्ष, सच्चिदानंद उपासने प्रभारी पाटन विधानसभा, दयाराम साहू बैठक प्रभारी, संजय बघेल, हर्षा चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत दुर्ग, देवेन्द चंदेल, दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, बसंत चंद्राकर, रामअवतार साहू, शुभम शर्मा, सुरेन्द साहू, राजेश चंद्राकर, खिलावन वर्मा, मधुकांत साहू, गायत्री साहू, रेवती सोनकर, लक्ष्मी देवांगन, भारती यादव, फेरहाराम धीवर, राजेश चंद्राकर, उत्तरा सोनवानी,टीकाराम साहू, रामाधार साहू, गजेंद्र मढ़रिया, धर्मेंद्र सोनकर, धर्मेंद्र कौशिक, राकेश चंद्राकर, मोहन साहू, ए आर साहू, दयानंद सोनकर, रवि सिंगौर, राजू साहू, रविकांत कौशिक, कमाता पटेल, भागवत साहू, हितेश साहू, विवेक कौशिक, यमन मढ़रिया रामकुमार साहू, ललित यादव, विकास सोनी, पन्ना बंजारे, व्यास नारायण बांधे, मनहरण सिंगौर, चैन साहू, ताम्रध्वज साहू, सनी यादव, हरि साहू, हीरालाल साहू, डॉ आलोक पाल, सोहन निषाद, मृत्युंजय देवांगन, पुरण साहू, कुमार साहू, ओम प्रकाश साहू, ओमप्रकाश साहू, टिकेंड वर्मा, मुकुंद वर्मा, रामकुमार साहू, मनीष, राजेश बघेल, दुर्गेश साहू, शिव कुमार साहू, सुखदेव साहू, संतोष साहू, राधेलाल साहू, धनेश यादव, बलदेव पाटकर, मनोहर साहू,अमित गेन्द्रे, कमलेश साहू, सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।