https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

क्रीड़ा परिसर के बच्चों ने जिले का नाम किया रौशन, वॉलीबॉल में राज्य में रहे प्रथम

गरियाबंद । गरियाबंद क्रीड़ा परिसर के बच्चों ने जिले का नाम प्रदेश भर में रोशन किया है यहां की वॉलीबॉल टीम ने राज्य स्तर पर आयोजित क्रीड़ा परिसर खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया तो वहीं गरियाबंद की हॉकी टीम ने राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया इसके अलावा एथलेटिक में भी कई युवाओं ने मेडल जीते जिले का नाम रोशन करने वाले इन बच्चों ने इसका श्रेय क्रीड़ा परिसर में लगातार करवाई जाने वाली प्रैक्टिस को दिया जिससे यह खेल में इतने निपुर्ण हो पाए। 13 एवं 14 फरवरी को रायपुर तथा बिलासपुर में आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय क्रीड़ा परिसर खेलकूद प्रतियोगिता में गरियाबंद से लगभग 30 खिलाडिय़ों ने अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया इस दौरान वॉलीबॉल की गरियाबंद जिले की टीम ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया अन्य जिलों की वॉलीबॉल टीम को पकड़ते हुए गरियाबंद के खिलाड़ी अनुज ठाकुर प्रियांशु ठाकुर कौशल ध्रुव नीलकमल ठाकुर शिवानंद नेताम कुंदन ठाकुर भूपेंद्र ध्रुव युवराज कवर वासुदेव ध्रुव ने जिले को पहला स्थान दिलाया तो वही सभी जिलों से पहुंचने वाले खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए हॉकी की टीम ने राज्य स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया जिनमें डेविड कुंजाम राहुल दीवान नीरज चंद्रवंशी प्रदीप नेताम मनीष ठाकुर मुकेश ध्रुव उमाशंकर नेताम पारसमणि ध्रुव गिरवर दीवान लोकेश ध्रुव चेतन नाथ पितांबर दीवान गौरव दीवान खिलाड़ी के रूप में शामिल थे इन खिलाडिय़ों ने हॉकी में बेहतर प्रदर्शन तो किया मगर जशपुर जिले के खिलाडिय़ों ने राज्य स्तर पर पहला स्थान हासिल किया तो वही हॉकी में गरियाबंद जिले को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा इसके अलावा एथलेटिक पर अगर नजर डालें तो गरियाबंद जिले के क्रीड़ा परिसर के छात्र सूर्य कुमार ध्रुव ने दौड़ 100 मीटर तथा 400 मीटर में तीसरा स्थान हासिल किया इसके अलावा क्रीड़ा परिसर के डीगैस्वर ध्रुव ने 5 फीट 2 इंच ऊंची छलांग लगाकर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया।ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए स्थापित किया गया क्रीड़ा परिषद अपने उद्देश्यों को पूरा करता नजर आ रहा है राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में प्रथम हॉकी में द्वितीय तथा एथलेटिक में भी मेडल जीतने वाले इन खिलाडिय़ों ने साबित कर दिखाया है कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है अगर उन्हें अच्छी सुविधा और प्रशिक्षण मिले तो वह जिले का नाम ऊंचा करने में पीछे नहीं रहेंगे।क्रीड़ा परिसर के खिलाडिय़ों द्वारा राज्य स्तर पर जीत हासिल कर जिले का नाम रोशन करने पर आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त बद्रीस सुखदेवे कोच अल्बर्ट चौबे सहायक कोच आनंद झा क्रीड़ा परिसर के अधीक्षक भाग सिंह ठाकुर के साथ वॉलीबॉल कोच संजू साहू सूरज महाणिक ने इन बच्चों को बधाई दी है। तथा आगे तथा आगे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।

Related Articles

Back to top button