https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

कार्य में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी और कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई करें:अग्रवाल

गरियाबंद। जिलाधीश दीपक अग्रवाल ने समय सीमा की बैठक में आज उपस्थित जिला के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की कार्य में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ाई से कार्रवाई करें किसी भी किस्म की कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही आम जनों के लिए आने वाले आवेदन जो जन चौपाल मुख्यमंत्री शिकायत व अन्य योजनाओं में आम जनों से जुड़े हुए हैं उसका निराकरण तत्काल करें जिससे आम लोगों को राहत मिले ।साथ ही सड़कों और गली मोहल्ले में घूमने वाले आवारा पशुओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए उनके मालिकों पर जुर्माना लगाए। साथ ही फर्जी वन पट्टा प्राप्त आवेदकों का पट्टा तत्काल निरस्त करें और जांच कर संबंधित गलत काम करने वालों पर कार्यवाही भी करें । जिला में स्वीकृत स्वास्थ्य भावनो का जल्द से जल्द निर्माण करें। विशेष कर पहुंच विहीन क्षेत्र में यथासंभव पहुंच हेतु सडक निर्माण का प्रस्ताव भेजे । पी एम श्री योजना के तहत मरम्मत होने वाले स्कूलों को प्राथमिकता से निरीक्षण करें और जल्द से जल्द भावनो को संबंधित शालाओं को सौंपे इस पर विशेष ध्यान रखें की गुणवत्ता में किसी भी किस्म की कोई कमी ना हो । सामाजिक पेंशन के आधार को भी प्रमुखता से बनाए रखें ।आर.बी.सी 6-4 के प्रकरणों को जल्द से जल्द निपटाएं। साथ ही मौसम को देखते हुए खाद बीज का उठाव बराबर हो इस पर किसी किस्म की कोई दिक्कत वह परेशानी आमजनो को नहीं होना चाहिए इस पर प्राथमिकता देवें ।इन प्रकरणों के साथ ही राजस्व प्रकरणों पर प्राथमिकता से निराकरण करें और गति देवें ।आंगनबाड़ी केद्रो में होने वाले सहायिका व कार्यकर्ताओं की नियुक्ती पारदर्शिता से और जल्द से जल्द पूरा करें। इस अवसर पर जिला के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button