https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

एनएसपीसीएल कालोनी में चोरी

भिलाई । भिलाई नगर थाना क्षेत्र रुआबांधा स्थित एनएसपीसीएल कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. कॉलोनी के दो सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया. एक मकान से 350 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी, डायमंड की अंगूठी समेत 25 हजार रुपये चोरी कर ले गए. गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर चोरों ने 24 लाख रुपए की चोरी को घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. दूसरे मकान में कितनी चोरी हुई इसका खुलासा मकान मालिक के आने के बाद होगा.रुआबांधा में सूने मकान में चोरी: भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि एनएसपीसीएल कॉलोनी ब्लॉक-ष्ट/5 क्वॉर्टर-8 निवासी एटीपीसी सेल पावर कंपनी लिमिटेड के सीनियर मैनेजर मयुरेश मोनल (37 वर्ष) ने चोरी शिकायत दर्ज कराई है कि कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं. 14 जून को परिवार के साथ हैदराबाद गए थे. 17 जून को पड़ोसी निशांत जैन ने फोन पर उन्हें घर का दरवाजा खुला होने की जानकारी दी. चोरी की जानकारी मिलते ही मयुरेश तुरंत फ्लाइट पकड़कर घर पहुंचे हैदराबाद घूमने गया था परिवार: घर की हालत देखा तो पीडि़त परिवार के होश उड़ गए. आलमारी में रखा पूरा सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी के सेफ में रखे सोने चांदी के जेवर और लगभग 25 हजार रुपये कैश गायब था. प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उनके घर से अज्ञात चोरों ने लगभग 24 लाख की चोरी कर फरार हो गया शिकायत के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंची पड़ोसियों से पूछताछ के बाद कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में चोर सूने मकान में घुसते नजर आ रहे हैं. फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच और भिलाई नगर पुलिस चोरों की तलाश में जुट है।

Related Articles

Back to top button