https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

दुर्गा ने लगातार तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता हैं

छुरा। 8 वीं संयुक्त भारतीय खेल दुबई ओपन इंटरनेशनल दिनांक 1 अगस्त से 6 तक आयोजित किया गया है इस खेल मे केन्या,भारत, फिलीपींस,दुबई,थाइलैंड,नेपाल,श्रीलंका, मालदीव,और पाकिस्तान के खिलाडिय़ों ने भाग लिया है।आयोजित खेल मे भारत से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के आदिवासी अंचल छुरा नगर कि बेटी कु दुर्गा चंद्राकर ने भी बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 50 किलोग्राम वर्ग फ्री स्टाइल में फिलीपींस की जॉर्जी,केन्या के मेई और दुबई की अल्फलिस्ता को हराकर फाइनल में पहुंचीं और श्रीलंका की मैरी थमसन को को एकतरफा हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। ज्ञात हो कि कुमारी दुर्गा छुरा नगर की एक सामान्य परिवार में पली बढ़ी और पिता पेशे से बस ड्राइवर हैं घर कि स्थिति भी उतनी मजबूत नहीं है उसके बावजूद भी दुर्गा चंद्राकर ने लगन व कड़ी मेहनत कर कई बार देश के लिये गोल्ड मेडल हासिल कर देश राज्य व नगर का नाम रौशन किया है आपको बता दें कि दुर्गा ने लगातार तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीता है।इससे पहले नेपाल,और थाइलैंड में भी गोल्ड मेडल जीता था,दुर्गा चंद्राकर के गोल्ड मेडल जीतकर देश व राज्य का नाम रौशन करने पर प्रथम पंचायत मंत्री राजिम विधायक अमितेश शुक्ल,खोमान चन्द्राकार,राजेश साहू,अब्दुल समद खान,अशोक मख्खू दीक्षित,रिंकू सचदेव,खेमचंद जैन,लक्की मेमन, शंकर सीतलानी,अशोक मधवानी,शंकर सचदेव,हरीश यादव,तुलसी साहू,रजनी लहरें,सलीम मेमन,समाज सेवी शीतल ध्रुव,रोशन देवांगन एवं उनके शिक्षकगण,और सभी नगर वासियों व व्यापारियों ने साथ अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button