https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

प्रभातफेरी का पार्षद मीना वर्मा ने किया स्वागत

महासमुंद । 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राधाकृष्ण मंदिर इमलीभाठा से निकाली जा रही प्रभातफेरी का शहर के अलग अलग हिस्सों में अभिनंदन किया जा रहा है । बस्ती प्रमुख विजय चंद्राकर, टेकराम सेन ने बताया कि 22 जनवरी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को भव्य एवं आकर्षक बनाने अपील की जा रही है एवं भव्य समारोह की तैयारी जोरों पर है । इसी तारतम्य में पार्षद देवीचंद राठी द्वारा अयोध्या से सीधे प्रसारण होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को एल.ई.डी. के माध्यम से दिखाने एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आकर्षक कट आऊट एवं बेनर पोस्टर की तैयारी की जा रही है । इमलीभाठा वासियों द्वारा राधाकृष्ण मंदिर एवं शिव मंदिर फर्शी गली में भोजन प्रसादी की व्यवस्था एवं रामचरित मानस गान की तैयारी भी की जा रही है ।
प्रतिदिन इमलीभाठा से निकलने वाली प्रभातफेरी का जगह जगह अभिनंदन किया जा रहा है । इमलीभाठा से नयापारा, शिव चौक तक पहुंचने पर पार्षद मीना वर्मा द्वारा भव्य स्वागत किया गया । पार्षद देवीचंद राठी, राहुल चंद्राकर ने लोगों से अपील की है कि 22 जनवरी को दीपावली सा उत्सव मनाने के लिये ्पने घरों एवं आसपास मंदिरों में तैयारी करे एवं 20 जनवरी की शहर भर की भव्य शोभा यात्रा शारदा मंदिर से राम जानकी मंदिर तक सभी रामभक्त शाम 4 बजे शारदा मंदिर, तुमगांव रोड के पास एकत्रित हो ।सुजाता विश्वनाथन ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित काव्य विनयांजली 18 जनवरी शाम 5 बजे वंृदावन विद्यालय परिसर में आयोजित होगा । अधिकाधिक संख्या में रामभक्त अपनी उपस्थिति देवें । कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये टेकराम सेन, विजय चंद्राकर, एम.आर. विश्वनाथन, सुजाता विश्वनाथन, पप्लू ठाकुर, माखन पटेल, हनीश बग्गा, राखी शर्मा, संध्या साहू, बंशी साहू, विनोद सिंह, महावीर पवार, रमेश पंचेश्वर, शोभा शर्मा, राजकुमार श्रीवास, राजेश सोनी, जगदीश साहू, डी.आर.सोरी, लालराम साहू, लक्ष्मीकांत सिन्हा, योगेश्वर गिरि, खिलावन धनकर, सुदामा मिश्रा, संगीता गोस्वामी, कमला पंचेश्वर, त्रिवेणी चंद्राकर, संध्या गोहिल, मंदाकिनी ठाकुर, डॉ. एन. सिंह साहू, सविता चंद्राकर, प्रतिभा चंद्राकर, भूपेन्द्र सार्वा, खिलावन साहू, सुधीर सैनिक सहित सभी इमलीभाठा वासियों कासहयोग मिल रहा है ।लाईट, माईक टेन्ट इत्यादि के लिये शाकम्भरी टेन्ट हाऊस से सुधीर सैनिक भजन कीर्तन में जगदीश साहू, डी.आर. सोरी, सुरेन्द्र अग्निहोत्री, प्रसादी वितरण हेतु शशिकांत जैन हर्षादिक रेस्टोरेंट का विशेष सहयोग मिल रहा है ।

Related Articles

Back to top button