https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शिशु मंदिर विद्यालय में आकर्षक झांकी बना कर मनाया गया कारगिल विजय दिवस

गीदम । 24वे कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय गीदम में भैया बहनों ने आकर्षक झांकी तैयार की। तथा देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर जवानों को नम आंखों से याद किया और शहीद हुये जवानों के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कुछ भैया बहनों ने वीर जवानों की वेश भूषा धारण की। गौरतलब है हमारे देश के कारगिल, द्रास, लद्दाख इत्यादि स्थानों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने 1999 में अवैध रूप से घुठपैठ कर ली थी। तब एक चरवाहे के बताने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने तत्काल मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमारे देश के वीर सैनिकों को तैनात किया। जिसमें 527 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए तथा 1400 जवान घायल हुए। यह युद्ध लगभग 60 दिन चला। विषम परिस्थितियों में भी हमारे देश के जवानों ने देश की ओर आंख दिखाने वाले दुस्साहस करने वाले को मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी। विद्यालय के प्राचार्य विजय दुबे ने कहा कि शहीद जवानों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना सहानुभूति करुणा सौहार्द हमेशा बनी रहे और उनके परिवार के लिए हम सब सहयोग करते रहे। सभी लोगों ने श्रद्धांजलि देकर आतंकवादियों के प्रति रोष व्यक्त किया। साथ ही सभी आचार्य, दीदी व भैया बहनों ने भी अपना विचार व्यक्त किया। भारत माता की आरती के पश्चात कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button