जपं के नए सीईओ जीएल चूरेंद्र से जनपद प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर की चर्चा
फरसगांव । जनपद पंचायत में पुराने सीईओ के तबादले के बाद अब नए सीईओ जी.एल.चुरेंद्र ने अपना पदभार ग्रहण किया है , उनके पदभार ग्रहण करने के पश्चात जनपद प्रतिनिधियों ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर भेट मुलाकात कर चर्चा की गई । ज्ञात हो कि नए सीईओ जीएल चूरेंद्र इससे पूर्व राजनादगांव जिले के सीइओ के पद पर पदस्थ थे, उनका तबादला होने के बाद अब वे फरसगांव जनपद पंचायत में नए सीईओ के रूप में कार्य करेंगे । इस दौरान सीईओ चूरेंद्र ने बताया की वे उससे पर्व फरसगांव जनपद में वर्ष 2006-07 में सीईओ के पद पर कार्य कर चुके हैं, वे बस्तर के अलग अलग जनपद में रहकर कर कर चुके हैं,जिसके चलते वे फरसगांव ब्लाक के सभी गांवो में घूम चुके हैं और लगभग अधिकाश लोगो से परिचित भी हैं जिसके चलते उन्हें कार्य करने में आसानी होगी । उन्होंने कहा की जनपद के कर्मचारी और जनप्रतिनिधि एक परिवार की तरह है जो समन्वय, तालमेल,प्रेम और विश्वास के साथ कार्य करने में आसानी होगी, जनपद के जनप्रतिनिधियों ने नए सीईओ को पंचायतों में अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के आग्रह किया ताकि गावों में जल्द विकास हो सकते। सभी अपनी समस्या और सुझाव को बेझिझक बताए ताकि बेहतर कार्य हो सके। इस दौरान जनपद अध्यक्ष शीश कुमारी चनाप ने कहा की सीईओ चुरेंद्र इस क्षेत्र से भली भांति परिचित हैं सभी को भरोसा है की सीईओ गांवो में विकास कार्यों को बेहतर तरीके से पूर्ण करवायेगें। इस दौरान जनपद अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप, सुकलाल मरकाम उपाध्यक्ष, दुलम सिंह नाग, रेखा नेताम, मानसाय निषाद सहित सभी जनपद सदस्य उपस्थित रहे ।