https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

सिग्नल चौक पर बस ना आने से स्टूडेंट को होती है परेशानी,3 सिटी बस चलाने की जरूरत

कवर्धा । पंडरिया , पांडातराई , बोड़ला , पौड़ी के आसपास गांवों से सेकडो छात्र छात्राएं गर्ल्स कालेज , पी जी कालेज पढऩे आते है । मिनी माता चौक पर बच्चो को बस से उतरना पड़ता है और मिनी माता चौक से लगभग एक किलोमीटर दूर कालेज है और पैदल चलकर कालेज जाते है और कालेज से पैदल चलकर मिनी माता चौक पर आकर बस में बैठते है । स्टूडेंट ने बताया की सीटी बस सिर्फ एक ही चल रही है जो सुबह और शाम आती है लेकिन कालेज के स्टूडेंट का टाइम अलग है इसलिए कम से कम तीन या चार सीटी बस चलाने की शुरुआत करनी चाहिए और टिकट पांच रुपया करना चाहिए । क्योंकि पैदल चलने के कारण कालेज पहुंचने में देरी भी हो जाती है और बहुत दूर पैदल चलने में तकलीफ भी होती है । कई यात्रियों ने कहा की सीटी बस कवर्धा शहर में ऐसा चलाया जाए जिससे की जिला हॉस्पिटल , कालेज , कलेक्टर विभाग , एसपी कार्यालय , गर्ल्स कालेज , आत्मानंद स्कूल के पास से सीटी बस गुजरे और यात्रियों को बैठाए साथ ही किराया भी पांच रुपया रखे जिससे कबीरधाम जिले के गांव से आने वाले स्टूडेंट और यात्रियों को एक अच्छी सौगात मिलेगी और पैदल चलकर या कम किराया पर पहुंचे लोग अपनी मंजिल तक । जनप्रतिंधियो और नगर पालिका प्रशासन को ध्यान देना चाहिए जिससे की बच्चो को एक किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल ना जाना पड़े । सीएमओ नरेश वर्मा ने बताया की जल्द से जल्द मिलेगी अधिक से अधिक सिटी बस , जिस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।

Related Articles

Back to top button