https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

शापूमा शाला सिर्रीखुर्द में एवन कुमार ने दिया नेवता भोज

राजिम । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सिर्रीखुर्द में अंशकालीन सफाई कर्मचारी मोती बाई साहू के द्वारा अपने पति स्वर्गीय एवन कुमार साहू के इस स्मृति में पितृ श्राद्ध के उपलक्ष में नेवता भोज का आयोजन किया गया नेवता भोज में खीर पुड़ी केला वितरण किया गया साथ में दाल चावल सब्जी बच्चों को वितरण किया गया छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे नेवता भोज से बच्चों को अतिरिक्त पोषण आहार मिलता है यह नेता पूर्ण जन समुदाय के द्वारा अपने जन्मदिन वर्षगांठ बच्चों के जन्मदिन माता-पिता की स्मृति में और राष्ट्रीय पर्व के उपलक्ष में दिया जाता है नेवता भोज से जन समुदाय के बीच अपनेपन भाईचारा की भावना विकसित होता है बच्चों में समानता की भावना पैदा होती है नेता भोज का आयोजन एक सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने की एक अभिनव पहल है इस कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष टोपेश साहू, सदस्य रेशमा साहू, निलेश्वरी निर्मलकर, ज्योति वर्मा, द्रौपदी साहू, मोती बाई साहू, रसोईया सरस्वती कंड़रा, जमुना बाई साहू, अंजली सोनी, प्रधान पाठक ठाकुर राम साहू, शिक्षक गण वीरेंद्र पवार, अखिलेश्वर वर्मा, भुनेश्वर साहू उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button