https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

हरेली महोत्सव में महिलाओं ने खेला छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक

बलौदाबाजार । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परंपरा को सँवारने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलो का आयोजन किया जा रहा है जिसकी झलक पूरे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में दिखाई दे रही है. इसी क्रम में डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत टप्पा के आश्रित ग्राम गिधवा में हरेली महोत्सव के शुभ अवसर पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू एवं डोंगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा सहित जनपद पंचायत के सीईओ दिव्या ठाकुर व अधिकारीगण उपस्थित रहे। हरेली तिहार पर छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब एवं इंदिरा महिला शक्ति संगठन के तत्वाधान में रखा गया जिसमें गांव की महिलाओं और युवाओं द्वारा सभी खेलों में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू जी अध्यक्षता जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा सरपंच इंदु साहू अतिथि वर्मा दीगेश वर्मा डा. मुकेश साहू युवा कांग्रेस बलेश्वर नेताम नवीन वर्मा बंटी वर्मा रमेश साहू देवशरण साहू कुलदीप वर्मा बिंदिया वर्मा खिलावन साहू माहेश्वरी वर्मा लोमस साहू धनराज अरुण गोपेश्वरी वर्मा मोहन मंजू वर्मा रूपेण साहू केवल साहू हुकुम साहू हेमंत सिन्हा रोहित सिन्हा दीपक लावते रेनू साहू सतरूपा साहू पार्वती वर्मा राहुल साहू भुवनेश्वर परमेश्वर साहू राधे लाल मुकेश सिन्हा दयालु सिन्हा जानकी ठाकरे इन्दिरा मरकाम, सुमन देवांगन अन्नू विश्वकर्मा, डोमेश्वरी कोशा नमिता राजपूत जमुना ठाकुर दुलेशवरी निषाद एवं बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों के उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button