https://tarunchhattisgarh.in/wp-content/uploads/2024/03/1-2.jpg
छत्तीसगढ़

जय अम्बे इमरजेंसी सेवा 108 एम्बुलेंस का हाल-बेहाल

गीदम । दन्तेवाड़ा जिले के गीदम ब्लॉक में जय अम्बे इमरजेंसी सेवा 108 एम्बुलेंस का बहुत ही बुरा हाल है गीदम ब्लॉक की 108 एम्बुलेंस सीजी 04 एनई 3674 में बड़ी लापरवाही सामने आई है। मरीज को बिठाने वाले केबिन का डोर लॉक खराब हुए कई दिन हो गया है। लेकिन उससे आज पर्यंत तक नहीं बनाया गया है काफी दिनों से अंदर से रस्सी के सहारे दरवाजा को बांधकर काम चलाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जय अंबे प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा गाडिय़ों का अच्छे से मेंटेनेंस नहीं करवाया जा रहा है जिसके चलते कई बार मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एक बार तो जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में एंबुलेंस का दरवाजा नहीं खुलने के कारण मरीज को खिड़की से निकला गया था। इसी प्रकार 102 महतारी इमरजेंसी सेवा का भी हाल काफी बेहाल है बताया जा रहा है कि सिर्फ इसमें एक ड्राइवर का भरोसे काम करवाया जा रहा है और रात में कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार की सर्विस नहीं दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button